Morena Crime News: प्रेम-प्रसंग में दिनदहाड़े चली गोली ! नाबालिग की हत्या कर आरोपी ने किया सुसाइड - मुरैना में नाबालिग की हत्या कर की खुदकुशी
मुरैना में एक युवक ने भरे बाजार में एक नाबालिग को गोली मार दी, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने भी सुसाइड कर लिया. पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है.
मुरैना में प्रेम प्रसंग में बीच बाजार में चली गोली
By
Published : May 12, 2023, 10:44 PM IST
मुरैना में नाबालिग की हत्या कर की खुदकुशी
मुरैना। जिले से हत्या का एक मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने बीच बाजार में नाबालिग पर गोली चला दी. इसके बाद उसने खुद आत्महत्या कर लिया. इस घटना में नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई है. इस घटना के बाद दहशत में व्यपारियों ने बाजार बंद कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.
नाबालिग की बीच बाजार में हत्या: घटना जौरा कस्बे में स्थित हनुमान चौराहे की बताई जा रही है. शुक्रवार की दोपहर जौरा निवासी 14 साल की नाबालिग हनुमान चौराहे पर थी. इस दौरान वहां पहुंचे एक युवक से उसकी बहस शुरू हुई. इसके बाद विवाद बढ़ा तो युवक ने नाबालिग को भरे बाजार में गोली मार के मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी युवक ने भी घटना से करीब 100 मीटर की दूरी पर सुसाइड कर लिया. घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. दुकानदारों ने भी दहशत में अपनी-अपनी दुकानों का शटर बंद कर दिया.
कांग्रेस नेता का पुलिस पर आरोप: घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस को मौके पर एक कट्टा पड़ा हुआ मिला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है. इस घटना का सीसीटीवी भी पुलिस ने बारामद किया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि युवक ने नाबालिग को गोली मारी है. कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय ने इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान का कहना है कि "मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है इसलिए सभी एंगल से पड़ताल की जा रही है."