ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Firing: परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इंकार, रातभर SP, ASP सहित पुलिस बल करता रहा निगरानी - मुरैना परिजनों ने किया अंतिम संस्कार से इंकार

मुरैना के लेपा गांव में 6 लोगों की हत्या के बाद मृतकों के परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया. परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे और उनके घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाए. पुलिस रात भर परिजनों को मनाने का प्रयास करती रही लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे.

relatives demanded arrest of accused
परिजनों ने की आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
author img

By

Published : May 6, 2023, 11:25 AM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के खूंखार डकैत रहे पान सिंह तोमर के भिड़ोसा गांव से सटे लेपा गांव में शुक्रवार की सुबह हुए खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भून दिया. गांव के इन दोनों परिवारों के बीच 10 साल पुरानी दुश्मनी चली आ रही है. घटना में 6 लोगों की मौत हो जाने के बाद गांव छावनी में तब्दील है और परिजन मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार नहीं हैं, इसलिए गांव में पूरी रात शवों के पास पुलिस के बड़े अधिकारी तैनात रहे.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग: लेपा गांव में बीती देर रात को गांव वालों और परिजनों ने मांग की है कि जिस परिवार ने लोगों की हत्या की है उनकी जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की जाये और उनके मकानों पर बुलडोज़र चलाया जाये. साथ ही परिजनों की मांग है कि घटना में अनाथ हुए बच्चों के भरण पोषण से लेकर पड़ाई लिखाई का जिम्मा सरकार उठाए. गांव में परिजनों ने मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. रातभर पुलिस के अधिकारी परिजनों को मनाते रहे, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. पुलिस को डर है कि कही गांव में उपद्रव जैसी स्थित न बन जाए.

Also Read: संबंधित इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

6 लोगों को गोलियों से भूना: बता दें कि शुक्रवार की सुबह गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो परिवारों में विवाद हुआ और उसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसमें तीन महिला और तीन पुरुषों शामिल हैं, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका ग्वालियर में इलाज जारी है. यह खूनी घटना पूरे मध्य प्रदेश में आग की तरह फेल गई है. इस गोलीकांड में गजेंद्र सिंह तोमर (65) उसके दो बेटे संजू सिंह तोमर (40), सत्यप्रकाश तोमर (36) और तीन बहुएं बबली, मधु और केशकुमारी की मौत हो गई. दो बेटे वीरेंद्र तोमर, नरेंद्र तोमर घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details