मुरैना। चंबल-अंचल भूतपूर्व सैनिक संघ के बैनर तले रविवार को 50 के करीब पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने भाजपा कार्यालय पर एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुरैना सांसद के नाम भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है. भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी मांगों को सरकार को तुरंत पूरा करने के लिए कहा है.
पूर्व सैनिकों ने किया धरना प्रदर्शन: विगत कई महीनों से देश के सैनिक अपने हक के लिए देश भर में ज्ञापन के द्वारा लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन सैनिकों की व्यथा अभी तक किसी के द्वारा नहीं सुनी गई है. आज भी इस देश का एक-एक नागरिक अपने सैनिक पर गर्व करता है, लेकिन जब सैनिक अपने हक के लिए लड़ाई लड़ता है तब सैनिक के साथ कोई नहीं खड़ा होता है. वन रैंक, वन पेंशन में इतनी बड़ी गड़बड़ी की गई है, जिससे सभी सैनिकों में आक्रोश व्याप्त है. सैनिकों ने कहा कि अगर सरकार हमारी बात नहीं मानेगी, तो देश का एक-एक सैनिक संपूर्ण ताकत से विरोध प्रदर्शन करेगा.