मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena ED Action: मुरैना में 3 अलग-अलग जगह ईडी की रेड, KS ऑयल ग्रुप पर 7 हजार करोड़ से अधिक बैंकों के लेनदेन का मामला - मुरैना में केएस ऑयल ग्रुप के चेयरमैन के घर छापा

मुरैना में केएस ऑयल ग्रुप के चेयरमैन रमेश गर्ग के ठिकानों पर गुरुवार सुबह ईडी ने छापा मारा. ईडी की कार्रवाई अभी तक जारी है.

Morena ED Action
मुरैना में ईडी का छापा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 8:30 PM IST

मुरैना।एमपी के मुरैना जिले में गुरुवार को तीन अलग-अलग जगह ईडी की रेड पड़ी है. ईडी के अधिकारी अलग-अलग वाहनों में सवार होकर केएस ऑयल ग्रुप के चेयरमैन रमेश गर्ग के घर, जीवाजी गंज स्थित ऑफिस पर और फैक्ट्री पर पहुंचे. सुबह 8 बजे से शुरू हुई ईडी की कार्रवाई अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि केएस ऑयल ग्रुप पर करीब 7 हजार करोड़ का बैंकों का लेनदेन है. इसी मामले को लेकर ईडी ने आज रेड की है.

केएस ऑयल ग्रुप के चेयरमैन के ठिकानों पर छापा:जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारी आज सुबह अलग-अलग वाहनों में सवार होकर मुरैना पहुंचे. शहर में प्रवेश करते ही तीनों टीमें अलग-अलग बंट गई. तीनों टीम एक साथ केएस ऑयल मिल के चेयरमैन रमेश गर्ग के घर, फैक्ट्री और जीवाजी गंज स्थित उनके ऑफिस में पहुंची. ईडी के अधिकारी अपना परिचय देते हुए अंदर दाखिल हुए. इसके बाद अंदर से दरवाजों को लॉक कर कार्रवाई शुरू की गई. बताते हैं कि, सुबह 8 बजे से शुरू हुई ईडी की कार्रवाई अभी भी जारी है. कार्रवाई शुरू होने के बाद न तो कोई अंदर दाखिल हुआ है और ना ही बाहर निकला है.

केएस ऑयल ग्रुप के ठिकानों पर छापा

यहां पढ़ें...

केएस ऑयल ग्रुप के घर ईडी का छापा

दिवालिया घोषित करने के बाद भी पड़ा छापा: सूत्रों के अनुसार केएस ग्रुप के चेयरमेन पर बैंकों का करीब 7 हजार करोड़ से अधिक का लेनदेन है. इसी मामले के तहत ईडी ने आज छापा मारा है. सवाल यह उठ रहा है कि केएस ऑयल ग्रुप के मालिक खुद को पहले ही दिवालिया घोषित कर चुके हैं. इसके बाद ईडी ने उनके यहां पर छापा क्यों मारा है. साथ ही आपको यह भी बता दें कि केएस ऑयल ग्रुप के चेयरमैन रमेश गर्ग के यहां पहले भी सीबीआई का छापा पड़ चुका है. इस कार्रवाई के बाद सीबीआई के अधिकारियों को कई गड़बड़ियां भी मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details