मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: जिला अस्पताल को मिली ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन - Morena mp

जिला अस्पताल मुरैना को ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन उपलब्ध कराई गई है, जो जिले में अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर जरुरतमंदों के लिए खून उपलब्ध कराएगी. जिला अस्पताल में इस सुविधा के आने के बाद अब दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में भी रक्तदान शिविर लगाए जा सकते हैं.

Blood collection transportation van
ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन

By

Published : Apr 12, 2021, 3:48 PM IST

मुरैना।जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी एक अच्छी खबर आई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल मुरैना को ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन उपलब्ध कराई है, जो जिले में अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर जरुरतमंदों के लिए खून उपलब्ध कराएगी. जिला अस्पताल में इस सुविधा के आने के बाद अब दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में भी रक्तदान शिविर लगाए जा सकते हैं. जिले की मिली यह सुविधा 'राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन' के तहत प्रदान की गई है.

  • कई घायलों को इलाज के दौरान खून नहीं मिल पाता

जिले के अस्पतालों में कई घायल मरीजों को इलाज के दौरान खून नहीं मिल पाता था, जिससे कई समस्याएं पैदा हो जाती थी, अब जिले में ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन आने से ब्लड बैंक जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी. इसके अलावा अभी सबलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 8 से 10 यूनिट ब्लड रखने की सुविधा है. जिले के बाकी अस्पतालों में ऐसी कोई सुविधा नहीं है, जिसकी वजह से कई मरीज, घायल और गर्भवती महिलाओं को समय पर ब्लड नहीं मिल पाता है.

मुरैना:आरक्षक का थाना परिसर में सुसाइड, हत्या की आशंका

  • 58 लाख है वैन की लागत

जिले को मिली ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन की लागत करीब 58 लाख 30 हजार रुपए है. इस वैन में वह सारी सुविधाएं है जो एक ब्लड बैंक में रहती है.

1. रक्तदान कराने के 2 डोनर काउच (जिस पर रक्तदान करने वाला व्यक्ति लिटाया जाता है).
2. ब्लड कलेक्शन मॉनिटर
3. 100 यूनिट ब्लड रखने वाला फ्रीज, जिसका तापमान 2 से 8 डिग्री के बीच रहेगा.
4. इस वैन में ब्लड को 32 दिन तक सुरक्षित रखा जा सकता है, ब्लड बैंक में भी इतने दिन तक ही ब्लड को सुरक्षित रखा जा सकता है.
5. वैन में जनरेटर की सुविधा है.
6. वैन में हर समय एक डॉक्टर और टेक्नीशियन तैनात रहेगा.

जिले को मिली ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे बुलाने के लिए बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं करना पड़ेगा. अगर एक ही परिवार में 8 सदस्य रक्तदान करना चाहें तो यह वैन उनके घर पहुंच जाएगी. इसके अलावा इसे दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजार, छोटे मोहल्लों में भी ले जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details