मुरैना।नए साल में प्रदेश सरकार ने मुरैना को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने जिले में महिला थाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही राशि भी आवंटित कर दी है. अब जल्द ही महिला थाने के लिए चिन्हित जगह पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. अभी तक महिला थाना नहीं होने के कारण शिकायत करने के अलावा किसी मामले में आरोपी महिलाओं को भी ग्वालियर में रुकना पड़ता था.
मुरैना को मिली महिला थाने की सौगात, 94 लाख रुपए में बनेगा भवन - मुरैना को नई साल की सौगात
मध्यप्रदेश सरकार ने मुरैना जिले को नए साल की सौगात के रूप में महिला थाने का उपहार दिया है. इसके लिए स्थान भी चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही भवन का निर्माण शुरू होगा.
![मुरैना को मिली महिला थाने की सौगात, 94 लाख रुपए में बनेगा भवन female police station in morena](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5568225-thumbnail-3x2-ho.jpg)
महिला थाने की सौगात
महिला थाने की सौगात
महिला पुलिसकर्मियों ने भी इस सौगात पर खुशी जाहिर की है. इनका कहना है कि जिले को महिला थाने की बहुत जरूरत थी, जिसे शासन ने स्वीकार कर उनके लिए एक अच्छी पहल की है. इससे महिला अपराधों को रोकने में भी मदद मिलेगी और उन मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई भी हो सकेगी.
महिला थाने की मांग तो कई सालों से चल रही थी, पर उसकी सुनवाई अब हो पाई है, हालांकि अभी थाने के शुरू होने में थोड़ा समय और लगेगा. महिलाओं को उम्मीद है कि महिला थाने के बनने से उनके प्रति हो रहे अपराधों में कमी आएगी.
Last Updated : Jan 2, 2020, 2:20 PM IST