मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैनाः जिला शिक्षा विभाग ने मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान, भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं - मध्यप प्रदेश

मुरैना जिला शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तर और जिला स्तर पर अच्छे नंबर लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया है. इस मौके पर कलेक्टर प्रियंका दास सहित जिले के कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान

By

Published : Jun 6, 2019, 8:38 PM IST

मुरैना। जिला शिक्षा विभाग मुरैना ने बोर्ड परीक्षा में प्रदेश और जिले की मेरिट सूची में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया. जहां दिमनी विधायक गिर्राज दंडोतिया, महापौर अशोक अर्गल व कलेक्टर प्रियंका दास ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

मुरैना जिला शिक्षा विभाग ने मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान

मुरैना जिले से हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश स्तर पर मेरिट सूची में 1 छात्र, जिला स्तर पर 8 छात्र-छात्राओं और हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्रदेश स्तर पर 5 छात्र-छात्राओं और जिला स्तर पर 10 छात्र-छात्राओं सहित कुल 24 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मेधावी बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया.

विद्यार्थियों के अभिभावकों को कलेक्टर और सभी जनप्रतिनिधियों ने पौधे भेटकर सम्मानित किया. जिस पर कलेक्टर ने कहा कि हमने पौधों को इसलिए बांटा है जिससे पर्यावरण बचाने पर भी तेजी से काम किया जा सके. मुरैना जिला शिक्षाधिकारी ने हमने 24 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया है. क्योंकि उन्होंने प्रदेश में मुरैना का नाम रोशन करने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details