मुरैना।अंबाह नगरपालिका परिषद में पदस्थ कर्मचारी इन दिनों बड़े परेशान हैं. दरअसल, यहां पदस्थ सीएमओ शाबिर कौशर अपना स्थानांतरण होने के बाद कोर्ट चले गए और रिलीव नहीं हुए. इधर, शासन के आदेश पर भांडेर से स्थानांतरित होकर आए नए CMO हनुमंत सिंह भदौरिया ने भी चार्ज ले लिया है. अब दोनों सीएमओ एक ही चेंबर में दो-दो कुर्सियां रखकर बैठे रहते हैं. परिषद में सीएमओ पद को लेकर जारी ये घमासान कर्मचारियों के लिए मुसीबत बन गया है.
कोर्ट में पहुंचा मामला :शाबिर कौशर का स्थानांतरण शासन ने दतिया जिले के भांडेर कर दिया. भांडेर के सीएमओ हनुमंत सिंह भदौरिया को अंबाह नगर पालिका भेज दिया. लेकिन स्थानांतरण आदेश जारी होते ही शाबिर कौशर कोर्ट चले गए और वह अंबाह नगर पालिका से रिलीव होने के बजाय सीएमओ चैंबर में कुर्सी पर बैठ रहे हैं. इधर, भांडेर से रिलीव होकर आए सीएमओ हनुमंत सिंह भदौरिया भी अंबाह पहुंच गए और उन्होंने नगरपालिका सीएमओ के चैंबर में अपनी कुर्सी डलवा ली है. हालात यह है कि सुबह होते ही दोनों सीएमओ एक ही चैंबर में अपनी-अपनी कुर्सियों पर बैठ जाते हैं.