मुरैना। नेशनल हाइवे-44 पर स्थित कमिश्नर कार्यालय के बाहर खड़ी लग्जरी कार में शुक्रवार की रात 8.20 बजे अचानक आग धधक उठी. आग की लपटों को देखकर आसपास से गुजर रहे लोग मौके पर जमा हो गए, उनमें से कुछ मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगे और कुछ लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर दमकल को मौके पर बुलाया. भीड़ में उपस्थित लोगों का कहना था की कार में बैठे प्रेनी युगल के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद दोनों कार से बाहर निकले. इसके बाद प्रेमी ने कार के ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर उसमें आग लगा दी. कार 20 मिनिट में धू-धूकर जल गई. जब तक फायरकर्मी मौके पर पहुंचे, कार जलकर राख हो गई थी.
जलकर राख हुई कार: जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 9 बजे नेशनल हाईवे पर कमिश्नर गेट के पास सड़क किनारे एक कार खड़ी हुई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस कार में एक प्रेमी जोड़ा बैठा हुआ था. उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों झगड़ा करते हुए कार से बाहर निकल आये थे. इसी दौरान प्रेमी ने कार के ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर उसमें आग लगा दी. कार 20 मिनट में चलकर पूरी राख हो गई. जब तक फायरकर्मी पानी की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे, कार पूरी जल चुकी थी.