धौलपुर। सदर थाना इलाके के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कामदगिरि होटल के सामने आगरा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने स्टेयरिंग फेल होने पर डिवाइडर को क्रॉस कर रॉन्ग साइड में मुरैना की तरफ से जा रही कार में टक्कर मार दी. रविवार को हुई इस दुर्घटना में कार सवार एक महिला एवं चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 3 महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं, जिन्हें उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
घायलों को कार से निकाला बाहर:जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुरैना शहर निवासी 4 महिला श्रद्धालुओं का जत्था कार से वृंदावन धाम दर्शन करने जा रहा था. इस दौरान आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. दुर्घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक एवं घायल महिलाओं को कार से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया.