मुरैना।शहर में आज कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वीआईपी रोड पर चैकिंग पॉइंट लगाकर दो हथियार तस्करों को दबोच लिया. तस्करों के पास से पुलिस को 6 पिस्टल, 14 कट्टे और 10 जिंदा राउंड मिले हैं. पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि, वे खंडवा से हथियारों की खेप लेकर अम्बाह-पोरसा में डिलेबरी देने जा रहे थे. इन हथियारों का उपयोग विधानसभा चुनाव में होने वाला था. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है.
खंडवा से हथियार लेकर मुरैना आ रहे थे तस्कर: विधानसभा चुनाव से पहले एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देश पर अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया को सूचना मिली कि दो तस्कर हथियारों की बड़ी खेप लेकर मुरैना आने वाले हैं. इसी सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी ने रात वीआईपी रोड तिराहे पर चैकिंग पॉइंट लगा दिया. इसी के साथ पुलिस के दो जवानों को हाईवे पर टोल नाके के पास तैनात किया गया.