मुरैना।नेशनल हाईवे-44 पर अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नूराबाद थाना क्षेत्र की है. गुस्साये परिजनों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. जाम की खबर लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर यातायात बहाल किया. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, बानमोर थाना क्षेत्र स्थित फड़ का पुरा निवासी कल्ला उर्फ कमल गौड़ पेशे से ट्रक ड्राइवर था. रोजाना की तरह बीती रात वो अपने ट्रक में माल भरने के लिए घर से फैक्ट्री के लिए निकला था. रात को वह वापिस घर नहीं लौटा तो सुबह परिजनों ने फोन से संपर्क किया. लगातार ट्राई करने के बाद भी उसका फोन नहीं उठा तो परिजन उसकी तलाश करते हुए हाईवे पर पहुंचे. नेशनल हाईवे-44 पर जेके टायर फैक्ट्री के सामने उसका ट्रक खड़ा मिला.
ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या: परिजनों ने ट्रक के अंदर झांककर देखा तो वह मृत अवस्था में केबिन में पड़ा था. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को ट्रक से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. नूराबाद थाना प्रभारी के अनुसार, ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या की गई है. परिजनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनकी पड़ोस में रहने वाले खटीक समाज के लोगों से दुश्मनी चल रही थी. पुरानी रंजिश के कारण ट्रक चालक की हत्या की गई है. इस घटना से गुस्साए परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. जाम की खबर लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए.