मुरैना: मुरैना शहर में युवती के परिजनों पर शादी का दबाव बनाने के लिए एक मनचला कट्टा लेकर युवती के घर पहुंच गया. आरोपी ने युवती और पिता के सीने पर कट्टा लगाकर धमकी देते हुए कहा कि, वो उनकी बेटी से प्यार करता है और शादी भी उसी से करेगा. अगर उसके साथ उनकी बेटी शादी नहीं करेगी, तो वो गोली मारकर पूरे परिवार को खत्म कर देगा. फरियादी परिवार ने किसी तरह से युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
ये है पूरी कहानी:ये मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के वाटर बॉक्स कॉलोनी का है. अंकित खरे नाम का युवक अपने पड़ोस में रहने वाली एक युवती के घर उस वक्त पहुंच गया, जब युवती अपने पिता के साथ घर पर मौजूद थी. इसके बाद आरोपी ने कट्टा निकाल लिया और पीड़िता और उसके पिता पर लगा दिया. आरोपी उनकी लड़की से शादी करने का दवाब बनाने लगा. जिसके बाद पीड़िता के पिता ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया. उसके बाद युवक को सिटी कोतवाली थाने लेकर पहुंच गया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पीड़िता युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.