मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Crime News: मुरैना में तस्करों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, लाखों रुपए के गांजे के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, एक आरोपी फरार - ganja recovered in morena

मुरैना में तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. कोतवाली, सिविल लाइन और सरायछोला पुलिस ने 5 तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए का गांजा बरामद किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया है.

Ganja recovered in Morena
मुरैना में गांजा बरामद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 6:05 PM IST

मुरैना में गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

मुरैना:गांजा तस्करों के खिलाफ मुरैना पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुट गई है. बीती रात सिटी कोतवाली, सिविल लाइन और सरायछोला थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिश देकर लाखों का गांजा बरामद किया है. पुलिस ने दो कार और एक बाइक जप्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बताए गए हैं. वे छत्तीसगढ़ से गांजे की खेप लेकर यूपी की ओर जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे गांजे की खेप के बारे में पूछताछ की जा रही है.

जानिए क्या है पूरा मामला:एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि "सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया को मुखबिर के जरिये खबर मिली. बीती रात तस्कर टोयोटा कार से गांजे की बड़ी खेप लेकर मुरैना से गुजरने वाले हैं. इसी सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी ने एक टीम तैयार कर तस्करों को दबोचने की योजना बनाई. योजना के अनुसार पुलिस की टीम नाला नंबर 1 पर गणेशपुरा के पास अम्बुश लगाकर बैठ गई. रात करीब 12 बजे पुलिस को शिकारपुर फाटक की तरफ से एक टोयोटा कार आती हुई दिखाई दी. नजदीक आने पर जवानों ने सड़क पर बैरिकेट्स लगाकर उसे रोक लिया. कार रुकते ही पुलिस को देखकर एक आरोपी भाग गया. जवानों ने बिना समय गंवाए दो तस्करों को दबोच लिया."

एसपी ने बताया कि "कार की तलाशी लेने पर उसमें 157 किलो 360 ग्राम गांजा भरा मिला है. पुलिस तस्करों के साथ बरामद माल को थाने लेकर पहुंची. यहां पर पूछताछ के दौरान तस्करों ने अपने नाम भानुप्रताप उर्फ भोला ठाकुर और अर्जुन चौहान निवासी दत्तपुर, इण्डेश्वरी थाना सिकन्दरा राऊ जिला हाथरस (यूपी) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. कोतवाली पुलिस ने बरामद गांजा और गाड़ी की कीमत 23 लाख रुपए बताई है. पुलिस आरोपियों से गांजे के बारे में पूछताछ कर रही है."

ये खबरें भी पढ़ें...

1288 ग्राम गांजा बरामद: सिविल लाइन थाना प्रभारी वीरेश सिंह कुशवाह को बीती रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक काले रंग की हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक से एक व्यक्ति पीले रंग की शर्ट पहने हुए सुआलाल पुरा नहर की पुलिया पर अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने खड़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस ने आरोपी हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल चालक के कब्जे से कुल 1288 ग्राम गांजा बरामद किया. उसकी कीमत 13 हजार रुपये बताई जा रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

57 किलो के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:सरायछोला थाना प्रभारी दर्शनलाल शुक्ला ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है. बीती रात नेशनल हाईवे-44 किनारे स्थित महाकाल ढाबे के पास दबिश देकर एक हौंडा सिटी कार को दबोच लिया. पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर 57 किलो गांजा बरामद किया. पुलिस तस्करों को पकड़कर थाने ले गई. यहां पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया. पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ तथा यूपी के रहने वाले हैं. वे छत्तीसगढ़ से गांजे की खेप लेकर यूपी की ओर जा रहे थे. बरामद माल की कीमत करीब 18 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस हवालात में तस्करों से पूछताछ कर रही है, ताकि उनके नेटवर्क को ध्वस्त कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details