मुरैना:गांजा तस्करों के खिलाफ मुरैना पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुट गई है. बीती रात सिटी कोतवाली, सिविल लाइन और सरायछोला थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिश देकर लाखों का गांजा बरामद किया है. पुलिस ने दो कार और एक बाइक जप्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बताए गए हैं. वे छत्तीसगढ़ से गांजे की खेप लेकर यूपी की ओर जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे गांजे की खेप के बारे में पूछताछ की जा रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला:एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि "सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया को मुखबिर के जरिये खबर मिली. बीती रात तस्कर टोयोटा कार से गांजे की बड़ी खेप लेकर मुरैना से गुजरने वाले हैं. इसी सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी ने एक टीम तैयार कर तस्करों को दबोचने की योजना बनाई. योजना के अनुसार पुलिस की टीम नाला नंबर 1 पर गणेशपुरा के पास अम्बुश लगाकर बैठ गई. रात करीब 12 बजे पुलिस को शिकारपुर फाटक की तरफ से एक टोयोटा कार आती हुई दिखाई दी. नजदीक आने पर जवानों ने सड़क पर बैरिकेट्स लगाकर उसे रोक लिया. कार रुकते ही पुलिस को देखकर एक आरोपी भाग गया. जवानों ने बिना समय गंवाए दो तस्करों को दबोच लिया."
एसपी ने बताया कि "कार की तलाशी लेने पर उसमें 157 किलो 360 ग्राम गांजा भरा मिला है. पुलिस तस्करों के साथ बरामद माल को थाने लेकर पहुंची. यहां पर पूछताछ के दौरान तस्करों ने अपने नाम भानुप्रताप उर्फ भोला ठाकुर और अर्जुन चौहान निवासी दत्तपुर, इण्डेश्वरी थाना सिकन्दरा राऊ जिला हाथरस (यूपी) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. कोतवाली पुलिस ने बरामद गांजा और गाड़ी की कीमत 23 लाख रुपए बताई है. पुलिस आरोपियों से गांजे के बारे में पूछताछ कर रही है."