मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Crime News: जुए के फड़ पर पुलिस का धावा,19 जुआरी गिरफ्तार, 1 लाख से अधिक कैश बरामद - MP Crime News

मुरैना जिले में गुरुवार रात जौरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक जुए के फड़ पर दबिश देकर 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 1 लाख से अधिक कैश बरामद किया है.

Morena Crime News
मुरैना में पुलिस ने 19 जुआरियों किए गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2023, 7:54 PM IST

मुरैना में पुलिस ने 19 जुआरियों किए गिरफ्तार

मुरैना। जिले के जौरा थाना क्षेत्र में जुए के फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से 4 बाइक और दो कार भी बरामद की हैं. बता दें ये मामला सिकरौदा गांव के हार का है. यहां पर जिले के अलावा राजस्थान के जुआरी भी यहां गेम खेलने के लिए आते थे. पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर हवालात में बंद कर दिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

राजस्थान से भी आते हैं जुआरी: पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि सिकरौदा गांव के हार में जुए का फड़ लगता है. यहां पर जिले के अलावा राजस्थान से भी जुआरी गेम खेलने के लिए आते है. एसडीओपी ने मामले पर कार्रवाई करने के लिए जौरा थाना प्रभारी को निर्देशित किया. थाना प्रभारी ने टीम के साथ जुए के फड़ पर रेड की. पुलिस को देखते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने पीछा करते हुए 19 जुआरियों को दबोच लिया. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से 1 लाख 1400 रुपये नकदी, 4 बाइक व दो कार बरामद की है.

पुलिस ने इन्हें दबोचा: पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के नाम जमाल खान, बंटी सिकरवार, राहुल शाक्य, कल्ला धाकड़, पिंकी बंसल हलवाई, कालीचरण कुशवाह, माखन कुशवाह, कप्तान कुशवाह, अशोक जोशी, दिनेश कुमार, वीरेंद्र कुशवाहा, फेरन जोशी, सुंदर कुशवाह, कन्हैया कुशवाह, सुनील, पूरन शर्मा, हेमराज कुशवाह, नसरुद्दीन व जाकिर खान बताए हैं.

ये भी पढ़ें :-

जुआ एक्ट के तहत कार्रवाईः इस मामले पर एसडीओपी ऋतु केवरे ने बताया कि काफी समय से जुए का फड़ लगने की सूचना मिल रही थी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और 1 लाख 1400 रुपये बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए हवालात में बंद कर दिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details