मुरैना। जिले के जौरा थाना क्षेत्र में जुए के फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से 4 बाइक और दो कार भी बरामद की हैं. बता दें ये मामला सिकरौदा गांव के हार का है. यहां पर जिले के अलावा राजस्थान के जुआरी भी यहां गेम खेलने के लिए आते थे. पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर हवालात में बंद कर दिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
राजस्थान से भी आते हैं जुआरी: पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि सिकरौदा गांव के हार में जुए का फड़ लगता है. यहां पर जिले के अलावा राजस्थान से भी जुआरी गेम खेलने के लिए आते है. एसडीओपी ने मामले पर कार्रवाई करने के लिए जौरा थाना प्रभारी को निर्देशित किया. थाना प्रभारी ने टीम के साथ जुए के फड़ पर रेड की. पुलिस को देखते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने पीछा करते हुए 19 जुआरियों को दबोच लिया. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से 1 लाख 1400 रुपये नकदी, 4 बाइक व दो कार बरामद की है.