डायल 100 में ले गए पुलिसवाले मुरैना।जिले में पुलिस वालों के साथ झूमाझटकी किए जाने का मामला सामने आया है. जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई. पुलिस एसपी ने बताया कि, साहब सिंह जाटव के खिलाफ एक आवेदन मिला था. इस दौरान थाना प्रभारी ने फोन लगाकर बुलाया लेकिन वह नहीं आया तो पुलिसकर्मी डायल 100 गए थे. जब पुलिस ने गाड़ी पर बैठाया तो उसकी मां पैर से लटक गई. वह छोड़ने को तैयार नहीं थी. उसे ना तो पुलिस ने पकड़ा है और ना ही घसीटा जा रहा है. इस पर पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से उसे भी गाड़ी में बैठा लिया था. इस घटना का वीडियो अब शोसल मिडिया पर वायरल हो रहा है.
इलाके में हड़कंप:इस वीडियो ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. इस वीडियो में एफआरवी के पास एक बुजुर्ग महिला पुलिस कर्मियों के पैरों से लिपटी हुई जमीन पर घिसटती नजर आ रही है. यह वीडियो माता बसैया थाना क्षेत्र स्थित बरी का पुरा गांव का बताया गया है. पुलिस यहां पर क्यों पहुंची, और वृद्धा को क्यों घसीट रही है, फिलहाल इस बात का सही जवाब थाना प्रभारी के पास नहीं है. पुलिस ने वृद्ध के बेटे और एक अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है.
पुलिस की दलील:इस संबंध में माता बसैया थाना प्रभारी मनोज वर्दिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, बरी का पुरा गांव निवासी साहब सिंह के खिलाफ उसकी बहन ने पैसों के लेनदेन तथा मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके अलावा साहब सिंह के खिलाफ एक और भी शिकायती आवेदन आया था. इसकी पड़ताल के लिए पुलिस की की टीम बरी का पुरा गांव में गई थी. साहब सिंह घर के अंदर बैठा था. पुलिसकर्मियों ने उससे बातचीत करने के लिए बाहर बुलाया तो उसकी मां बीच मे आ गई. वह पुलिस कर्मियों से उलझ गई. इस दौरान साहब सिंह तथा उसके वर्क साथी ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की. उसकी मां पैरों से लिपट गई.
वृद्ध महिला को 15 फीट तक घसीटा, क्रेन हादसे में गई जान
पुलिस के साथ धक्का-मुक्की का आरोप:इस मामले में साहब सिंह तथा एक अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. यहां सबसे मजेदार बात यह है कि, थाना प्रभारी पुलिस की टीम के साथ धक्का-मुक्की करने की बात कह रहे हैं, वीडियो में महिला तथा उसका बेटा पुलिस से बचने के लिए चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि, साहब सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस क्यों आई थी, इसका अभी तक पता नहीं चला है.