मुरैना।शहर में आए दिन बदमाशों के द्वारा लूट और मारपीट की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी गुरुवार को फैक्ट्री संचालक का रास्ता रोककर 4 नामजद बदमाशों ने एक लाख रुपये टेरर टैक्स की डिमांड की थी. व्यापारी के विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर दी. इस पर व्यापारी ने थाने में शिकायत दी. पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया और गिरफ्तार कर लॉकअप में बंद कर दिया है. वहीं, इस मामले में फरार एक बदमाश की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
टेरर टैक्स की डिमांडःजानकारी के अनुसार मुरैना शहर के महावीरपुरा निवासी श्यामसुंदर बंशल पेशे से व्यापारी हैं. उनकी ग्वालियर रोड पर स्थित लोहगढ़ गांव के पास महेश एडिवल ऑइल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक फैक्ट्री है. फैक्ट्री संचालक श्यामसुंदर बंशल अपने सहयोगी के साथ गुरुवार को दिन में कार में सवार होकर फैक्ट्री से घर जा रहे थे. जैसे वे लोहगढ़ तिराहे के पास से गुजर रहे थे, तभी एक कार में सवार 4 बदमाशों ने उनकी कार के सामने अपनी कार लगाकर रास्ता रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने हथियारों का भय दिखाते हुए उनसे एक लाख रुपये नकदी के अलावा हर महीने 50 हजार रुपये टेरर टैक्स देने की डिमांड की. व्यापारी ने इसका विरोध करते हुए टेरर टैक्स देने मना किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर दी.