मुरैना। जिले के गोधनापुरी गांव में प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर में शिव परिवार की प्रतिमा को तोड़ने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, मंदिर के पुजारी ने उसे मंदिर से भगा दिया था इसलिए आरोपी ने गुस्से में आकर मूर्ति को खंडित कर दिया. बाद में जब आरोपी को अपनी गलती का पछतावा हुआ तो मंदिर पहुंचकर पुजारी के सामने रोने लगा. इस दौरान पुजारी ने चिन्नोनी थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्षेत्र में तनाव:जानकारी के अनुसार गोधनापुरी गांव में स्थित प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर में राममूर्ति उर्फ बल्ली शर्मा मंदिर के पुजारी के साथ रहकर सेवा करता था, लेकिन कुछ समय पूर्व राममूर्ति की कुछ गलत हरकतें पुजारी के सामने आई तो उन्होंने राममूर्ति को मंदिर से भगा दिया. गौरतलब है कि, 19 फरवरी को आरोपी गुस्से में पत्थर लेकर मंदिर पहुंचा और उसने शिव परिवार की प्रतिमा को तोड़ दिया. प्रतिमा खंडित होने से पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में तनाव फैल गया तो एसपी आशुतोष बागरी ने चिन्नौनी थाना प्रभारी अविनाश राठौर को आरोपी की तलाश में लगाया.