मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gangster Gudda Gurjar:गुड्डा गुर्जर और पुलिस के बीच फिर हुई मुठभेड़, सातवीं बार पुलिस को चकमा दे गया 60 हजार का इनामी डकैत

मुरैना जिले में जमीनी विवाद निपटाने आए 60 हजार के इनामी डकैत गुड्‌डा गुर्जर और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई. गैंग की घेराबंदी के लिए दस्यु उन्मूलन अभियान में लगी टीम मुखबिर को साथ लेकर मौके पर पहुंची थी. डाकुओं और पुलिस के बीच कई राउंड गोली चली और गैंग मौके से भाग निकलने में सफल हो गया. डकैत गुड्‌डा गुर्जर पुलिस के हाथों से सातवीं बार भाग निकलने में सफल रहा. (morena crime news) (gangster gudda gurjar)  (morena police encounter)

gangster gudda gurjar
मुरैना में गुड्डा गुर्जर और पुलिस के बीच शाॅर्ट एनकाउंटर

By

Published : Oct 16, 2022, 11:01 PM IST

मुरैना।जिले में जमीनी विवाद निपटाने आए 60 हजार के इनामी डकैत गुड्‌डा गुर्जर से पुलिस की एंटी डकैत टीम के बीच मुठभेड़ हो गई. बैकअप के लिए 2 किमी. दूर तैनात फोर्स के मौके पर पहुंंचने से पहले गैंग भाग निकलने में सफल हो गया. इस छोटे एनकाउंंटर को लेकर पहाड़गढ़ थाना पुलिस ने सात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बल्वा का अपराध पंजीबद्ध किया है. सूचना के आधार पर डकैत गुड्‌डा गुर्जर की घेराबंदी करने पुलिस की टीम पहुंची थी.(morena crime news)

Gudda Gurjar Gang: पहाड़गढ़ में पुलिस की गुड्डा गुर्जर गिरोह से मुठभेड़, गुड्डा के दो साथी पकड़े जाने की सूचना

सातवीं बार भाग निकला डकैत गुड्‌डा गुर्जर: पुलिस की एडी टीम को खबर लगी कि पहाडगढ़ जंगल के रेतकी गांव में जमीनी विवाद निपटाने के लिए डकैत गुड्‌डा गुर्जर रात 10 बजे गांव पहुंच रहा है. गैंग की घेराबंदी के लिए दस्यु उन्मूलन अभियान में लगी टीम मुखबिर को साथ लेकर मौके पर पहुंची. एडी टीम की आहट पाकर डकैत गुड्‌डा गुर्जर ने बड़ी टॉर्च से रोशनी की तो पुलिस ने फायर कर दिया. डाकुओं और पुलिस के बीच कई राउंड गोली चली लेकिन गैंग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकलने में सफल हो गया. पिन पाइंट लोकेशन के बाद भी डकैत गुड्‌डा गुर्जर पुलिस के हाथों से सातवीं बार भाग निकलने में सफल हो गया. इससे पहले भी कई बार गुड्डा डकैत और पुलिस के बीच मुठभेंड़ हो चुकी है. (gangster gudda gurjar) (morena police encounter) (gudda gurjar gang in morena)

ABOUT THE AUTHOR

...view details