मुरैना। जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थरा गांव में पुलिस का अमानवीय कृत्य सामने आया है. यहां पर बुधवार की देर शाम अपनी चाची का अंतिम संस्कार करके लौट रहे एक अधेड़ को अंबाह थाना पुलिस ने जुआरी समझकर पकड़ लिया और उसे इतना पीटा कि उसे अंबाह अस्पताल से जिला अस्पताल के लिए रेफर करना पड़ा. लोगों के हंगामे के बाद एसपी आशुतोष बागरी ने तत्काल प्रभाव से दबिश देने पहुंचे और पांच आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया गया. वहीं श्योपुर में कुछ बाइक सवारों ने एक दुकान से 10 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
पांच आरक्षकों को किया लाइन अटैच: जानकारी के अनुसार अम्बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थरा गांव निवासी 55 वर्षीय मंगेश सिंह और जबर सिंह तोमर की चाची जावित्री देवी का बीते रोज निधन हो गया था. जब बुधवार को मंगेश मुंडन कराकर लौट रहा था. उस दौरान अंबाह थाना पुलिस ने जुआ के फड़ पर छापा मारा. पुलिसकर्मियों ने जुआरी होने के शक में मंगेश को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. जिससे अधेड़ मंगेश अचेत हो गए, पुलिसकर्मी उसे लेकर सीधे अंबाह सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इसी दौरान थरा गांव के ग्रामीणों ने अंबाह थाने को घेर लिया. आरोपी पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया. आक्रोषित भीड़ ने अंबाह एसडीओपी परमाल मेहरा को घटना से अवगत कराया. अम्बाह एसडीओपी ने ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए तत्काल घटना से पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी को अवगत कराया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने तत्काल प्रभाव से पांच आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है.
किसान को मरैना रेफर किया:बताया जा रहा है की अंबाह थाना पुलिस के जवान बुधवार की दोपहर में जब थरा गांव में जुआ पकड़ने गए थे. वहां जुआरी तो भाग गए लेकिन थरा गांव निवासी मंगेश सिंह तोमर अपनी चाची का अंतिम संस्कार करके लौट रहे थे. अंबाह थाना पुलिस के जवानों ने मंगेश को जुआरी समझकर पकड़ लिया और मारपीट कर दी. मंगेश पहले से गमगीन था और ऊपर से पुलिस जवानों द्वार पिटाई का मामला तूल पकड़ गया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच पुलिस जवानों को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है. किसान को अंबाह अस्पताल से मुरैना रेफर कर दिया गया है.
क्राइम से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें |