मुरैना।घरेलू विवाद को सुलझाने के लिए बहन के घर आई बड़ी बहन और भाई की जीजा ने गोली मारकर हत्या कर दी. भाई-बहन को बचाने के लिए पत्नी बीच में आई तो उसे भी गोली मार दी. गोली लगने से तीनों की मौत हो गई. घटना बागचीनी थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के पास की है. घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. मामले की गंभीरता को देखते ही कलेक्टर-एसपी ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.
ये है मामलाः जानकारी के अनुसार बागचीनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड के पास त्रिलोकी परमार अपने परिवार के साथ रहता है. विगत कुछ दिनों से त्रिलोकी और उसकी पत्नी राखी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. उसकी पत्नी ने अपने मायके फोन कर दिया. वहां से उसका भाई युवराज तोमर और बड़ी बहन जूली समझाने के लिए रविवार की सुबह बाचगीनी पहुंचे, वहां राखी की सास से विवाद हो गया. भाई और बहन अपनी छोटी बहन को लेकर अपने घर आ रहे थे, तभी जीजा त्रिलोक परमार घर पहुंचा. उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक उठाई और बागचीनी बस स्टैंड पर पहुंच ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर तीनों को ढेर कर दिया. राखी और युवराज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि जूली की सांस चल रही थी, उसको पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, वहां उसकी भी मौत हो गई. भाई और बहन के शव जौरा और जूली का शव मुरैना पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया है, जहां उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.