मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Crime News: आगरा से बस में लौट रही महिला को बेहोश कर 2 लाख रुपये के गहने लूटे, ढाबे पर बैठाकर भागे बदमाश - मुरैना में महिला से जेवर लूट

आगरा से बस में बैठकर मुरैना आ रही एक महिला को बेहोश कर बदमाश ने 2 लाख रुपये के गहने लूट लिए. बदमाश ढाबे पर महिला को बैठाकर भाग निकले.

robbed from unconscious woman in Morena
मुरैना में बेहोश महिला से गहना लूट

By

Published : Jun 19, 2023, 10:32 PM IST

मुरैना। आगरा से बस में बैठकर मुरैना आ रही इकलौद विजयपुर की एक महिला को बस में बेहोशी की दवा सुंघाकर अज्ञात बदमाश दो लाख रुपए कीमत के सोने के जेवर लूट ले गए. महिला को मुरैना नेशनल हाईवे पर काका ढाबे पर उतार कर भाग निकले. महिला को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी सिविल लाइन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें :-

जानिए क्या है पूरा मामला:जानकारी के अनुसार, श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले इकलौद गांव की रहने वाली 45 वर्षीय शिव कुमारी शर्मा (पत्नी वासुदेव शर्मा) आगरा में अपनी बहन ओमवती शर्मा के घर चार दिन की मेहमानी के बाद अपने इकलौद गांव वापस लौट रही थीं. महिला प्राइवेट बस में बैठकर मुरैना आ रही थी. बस में सवार किसी बदमाश ने शिवकुमारी से बातचीत शुरू की और उन्हें डरा दिया कि मुरैना में नया एसपी आया है. पुलिस चेकिंग ज्यादा कर रही है. आपके गले, हाथ व कानों में सोने के आभूषण हैं. चेकिंग में पुलिस आपको रोककर जेवर जब्त कर लेगी. इसलिए आप मुरैना बस स्टैंड से पहले ही उतर जाओ.

ऐसा कहकर ठग ने महिला यात्री को काका स्नेक्स सेंटर पर उतार लिया. नशीला पदार्थ सुघाकर बेहोश कर दिया. पीड़ित महिला के बेटे संजय शर्मा ने बताया कि "मां के मूर्छित होने पर बदमाश उनके गले में पड़े दो मंगलसूत्र, 3 अंगूठी और सोने के कुंडल उतारकर ले गये, जिनकी कीमत दो लाख रुपए बताई गई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details