मुरैना। कोतवाली थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस नेहरू पार्क में रेड कर एक अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर के 10 कट्टे और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान तस्कर ने कुछ लोगों के नाम बताए है, जिन्होंने उसे कट्टे उपलब्ध करवाए थे. पकड़ा गया तस्कर यूपी से अवैध हथियार खरीदकर मध्य प्रदेश और राजस्थान में सप्लाई करता है. तस्कर बाजार में इन कट्टों को 5-5 हजार में सप्लाई करने वाला था. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हवालात में बंद कर दिया है. पुलिस अब उसके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है.
अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार:मुरैना एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि, मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक तस्कर हथियारों की खेप लेकर मुरैना आया है. वह नेहरू पार्क के आसपास ग्राहकों के इंतजार में खड़ा हुआ है. इसी सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान पर रेड की. पुलिस को एक युवक नेहरू पार्क के अंदर संदिग्ध हालत में खड़ा नजर आया. पुलिस को देखते ही उसने दौड़ लगा दी. जवानों ने पीछा करते हुए कुछ ही दूरी पर उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर उसकी कमर में 315 बोर के दो कट्टे तथा जेब मे दो जिंदा कारतूस मिले."