मुरैना।बानमोर थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. दरअसल, पीड़िता के पिता की मौत होने के बाद वो आर्थिंक तंगी से जूझ रही थी. इसके बाद एक कोचिंग संचालक ने पैसों का लालच देकर छात्रा के साथ पहले खुद दुष्कर्म किया और बाद में अपने दो अन्य दोस्तों से गैंगरेप करवाया. इस मामले में पीड़िता ने पुलिस में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर नामजद तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है. वहीं, बाकि आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
ये है मामलाःजानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी 25 साल की एक छात्रा विगत दो माह पहले काम की तलाश में मुरैना आई हुई थी, यहां बस स्टैंड पर उसे कोचिंग संचालक छोटेलाल जाटव मिल गया. चूंकि छात्रा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान छोटेलाल की कोचिंग पर पढ़ने जाती थी. इसलिए वह छोटेलाल को पहले से अच्छी तरह से जानती थी. छोटेलाल ने उससे पूछा,'' उसने कोचिंग आना क्यो बंद क्यों कर दिया. इस पर छात्रा ने बताया, ''पिता की मौत के बाद उसकी आर्थिक स्थित खराब हो गई है. इसलिए अब वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रही है. उसे अभी 10 हजार रुपये की सख्त जरूरत है. छोटेलाल उसे पैसे देने की बात कहते हुए गाड़ी में बैठाकर बानमोर ले गया. यहां पर उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद कोचिंग संचालक उसको रायरू ले गया, यहां पर उसने अपने दोस्त सूरज गुर्जर और मोनू जाटव के साथ मिलकर छात्रा के साथ गैंगरेप किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे रायरू पर ही छोड़कर भाग गए. अपराध घटित होने के दो महीने बाद छात्रा ने एफआईआर के लिए बीती रात बानमोर थाने पहुंची. पुलिस ने प्राप्त शिकायत पर 3 आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया, जिसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.