मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Crime चंबल में खून का बदला खून, रंजिश में युवक की गोली मार कर हत्या, 14 लोगों पर FIR - young man shot dead in morena

मध्य प्रदेश का चंबल इलाका एक बार फिर रक्त रंजिश हुआ है. 1 दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बता दें कि मृतक के परिवार का एक माह पहले जमीन को लेकर आरोपियों के परिवार से विवाद हुआ था, जिसमें एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना का बदला लेने के लिए आरोपी पक्ष के युवक को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

young man shot dead in morena
युवक की गोली मारकर की हत्या

By

Published : Dec 9, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 6:32 PM IST

मुरैना।चंबल अंचल में खून का बदला खून से लेने की एक घटना सामने आई है. मामला जिले के मताबसैया थाना क्षेत्र स्थित भटपुरा गांव का है. यहां पर शुक्रवार सुबह कुएं की रखवाली कर रहे एक युवक को घेरकर गांव के ही एक दर्जन से अधिक लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. बताते हैं कि विगत एक माह पहले जमीनी विवाद के चलते मृतक पक्ष के लोगों ने आरोपी पक्ष के एक युवक की हत्या कर दी थी. इसी हत्या का आरोपियों ने बदला लिया है. इस मामले में पुलिस ने 14 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मुरैना में युवक की गोली मारकर हत्या

1 माह पहले हुई हत्या का लिया बदला: जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के मताबसैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भटपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर 1 माह पहले नामजद आरोपियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद मृतक पक्ष के लोग बदला लेने की फिराक में थे, शुक्रवार को उन्हें मौका मिल गया, दरअसल आरोपी पक्ष का युवक संदीप कुएं की रखवाली करने गया था, इस बात कि भनक लगते ही बदला लेने की फिराक में बैठे मृतक पक्ष के करीब एक दर्जन से अधिक लोग हथियारों से लेस होकर वहीं पहुंच गए और संदीप को घेर लिया. संदीप ने भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

परिजनों ने किया हंगामा

Shivpuri Crime News महज 8 मिनिट के भीतर बदमाशों ने की वृद्ध की हत्या, लूटे गए मोबाइल ने खोला राज

परिजनों ने किया हंगामा, 14 के खिलाफ केस दर्ज: वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए, इस घटना की खबर लगते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने आरोपियों के संबंध में पूछताछ करने के बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. उधर घटना की खबर लगते ही मर्चुरी रूम पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और मृतक के परिजन व रिश्तेदार पहुंच गए. यहां हंगामे की स्थिति निर्मित होते ही बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स लगाया गया. बॉडी का पीएम होने के बाद पुलिस सुरक्षा में उसे मृतक के गांव पहुंचाया गया. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. पुलिस ने मृतक के चाचा दलवीर सिंह की रिपोर्ट पर 14 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Dec 9, 2022, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details