मुरैना।चंबल अंचल में खून का बदला खून से लेने की एक घटना सामने आई है. मामला जिले के मताबसैया थाना क्षेत्र स्थित भटपुरा गांव का है. यहां पर शुक्रवार सुबह कुएं की रखवाली कर रहे एक युवक को घेरकर गांव के ही एक दर्जन से अधिक लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. बताते हैं कि विगत एक माह पहले जमीनी विवाद के चलते मृतक पक्ष के लोगों ने आरोपी पक्ष के एक युवक की हत्या कर दी थी. इसी हत्या का आरोपियों ने बदला लिया है. इस मामले में पुलिस ने 14 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
1 माह पहले हुई हत्या का लिया बदला: जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के मताबसैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भटपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर 1 माह पहले नामजद आरोपियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद मृतक पक्ष के लोग बदला लेने की फिराक में थे, शुक्रवार को उन्हें मौका मिल गया, दरअसल आरोपी पक्ष का युवक संदीप कुएं की रखवाली करने गया था, इस बात कि भनक लगते ही बदला लेने की फिराक में बैठे मृतक पक्ष के करीब एक दर्जन से अधिक लोग हथियारों से लेस होकर वहीं पहुंच गए और संदीप को घेर लिया. संदीप ने भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.