Morena Firing News: मंदिर परिसर में आयोजित पंचयात में दबंगों ने किए हवाई फायर, वीडियो वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार
मुरैना जिले में एक बार फिर दबंगों की दबंगई देखने को मिली. सिहोनियां थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में मंदिर परिसर में पंचायत के दौरान दबंगों ने हवाई फायर कर दहशत फैलाई. फायरिंग का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मुरैना।चंबल अंचल में गोली चलना आम बात हो गई है. यहां आये दिन मामूली विवादों में फायरिंग हो जाती है. ऐसा ही एक मामला कोल्हुआ गांव से सामने आया है. जहां चल रही पंचायत में फायरिंग हो गई. बता दें कि मुरैना जिले के सिहोनियां थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में मंदिर परिसर में पंचायत का आयोजन हो रहा था. इस दौरान आरोपी पक्ष ने दबंगई दिखाते हुए पंचों के सामने ही बंदूकों से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर दी.
फायरिंग से मची अफरा-तफरी: फायरिंग को देखकर पंचायत में अफरा-तफरी मच गई. कुछ पंच खड़े होकर अपने-अपने घर चले गए और कुछ आरोपियों को समझाने का प्रयास करते नजर आए. इस फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है.
धोखाधड़ी मामले को लेकर बैठी थी पंचायत:बताया जा रहा है कि सिहोनियां थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी जयप्रकाश ओझा के खाते से पांच लाख रुपए निकल गए थे. इस मामले में जयप्रकाश ने मुरैना सिटी कोतवाली थाने में कोल्हुआ गांव निवासी धर्म सिंह तोमर के बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. इसी मामले को लेकर बीते रोज क्षेत्र के कोल्हुआ मंदिर पर पंचायत बुलाई गई. उसी दौरान आरोपी धर्म सिंह तोमर ने बंदूकों से हवाई फायर कर भय पैदा किया. फायरिंग के चलते मंदिर पर पंचायत के बीच भगदड़ मच गई.
एक आरोपी गिरफ्तार: फायरिंग के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन लोग बंदूकों से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. इस मामले में ASP डॉ. अरविन्द ठाकुर का कहना है कि ''कोल्हुआ मंदिर पर पंचायत के दौरान फायरिंग के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, एक आरोपी जीतू सिकरवार को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.''