मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena News: पुलिस की गिरफ्त से भागा आर्म्स एक्ट का आरोपी, 2 पुलिसकर्मी लाइन अटैच - मुरैना मर्डर केस

मुरैना जिले में पुलिस को चकमा देकर आर्म्स एक्ट का आरोपी भाग निकला है. मामले में एसपी ने 1 प्रधान आरक्षक और 1 आरक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है. इसी तरह जिले के दूसरे मामले में बीती रात लिव-इन में रह रही प्रेमी ने प्रेमिका को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया है.

Morena Crime News
मुरैना क्राइम न्यूज

By

Published : Mar 31, 2023, 5:32 PM IST

मुरैना।जिले की जौरा थाना पुलिस की गिरफ्त से एक आर्म्स एक्ट का आरोपी फरार हो गया है. पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. एसपी आशुतोष बागरी ने इस मामले में 1 प्रधान आरक्षक और 1 आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है. निर्देश दिए गए हैं कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए. वहीं, एक दूसरी घटना में मुरैना जिले के ही सिविल लाईन थाना क्षेत्र में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.

पुलिस को चकमा देकर फरार:पुलिस गुरुवार की शाम एक आरोपी को जौरा न्यायालय में पेश करने ले जा रही थी, इस दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि इस आरोपी को जौरा थाना पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर कोर्ट के पीछे से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था. उसके कब्जे से 315 बोर का एक अवैध कट्टा, एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया था.

दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच:जौरा पुलिस की गिरफ्त से 2 माह पहले भी एक बलात्कार का आरोपी भाग चुका है. बाद में उसको पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया था. अब पुलिस की गिरफ्त से आर्म्स एक्ट का आरोपी फरार हो गया है जिसपर एसपी आशुतोष बागरी ने प्रधान आरक्षक और आरक्षक बलवीर को लाइन अटैच कर दिया है.

मुरैना जिले की इन खबरों को जरूर पढ़ें...

प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या:सिविल लाईन थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. पुलिस का कहना है कि मृतका अपने पति को छोड़कर किराए के मकान में प्रेमी हरेंद्र गुर्जर के साथ लिव-इन में रहती थी. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान प्रेमी उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गया.

मुरैना सिविल लाईन थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान

जांच में जुटी पुलिस:इस मामले में मृतिका के परिजनों ने जबरन दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगया है. ASP रायसिंह नरवरिया का कहना है कि, "घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है. आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच की जा रही है".

ABOUT THE AUTHOR

...view details