मुरैना।सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पहली पत्नी की मौत हो जाने के बाद एकाकी जीवन व्यतीत रहे साले के द्वारा लगातार जीजा पर दूसरी शादी कराने का दबाव बनाया जा रहा था. इसके चलते मंगलवार की सुबह साले ने शादी नहीं कराने पर लाइसेंसी बंदूक से जीजा को गोली मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उनको ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है. उधर, पुलिस को इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जीजा को गोली मारकार साला फरारःजानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी रणछोर वाल्मीकि को मंगलवार की सुबह उसके साले अशोक ने गोली मार दी और फरार हो गया. बताया जाता है कि साले अशोक की पत्नी की 1 साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद अशोक 48 साल की उम्र में दूसरा ब्याह रचाने की इच्छा जता रहा था. यही वजह है कि अशोक लगातार अपने जीजा रणछोर से जिद्द कर रहा था, जब रणछोर ने शादी नहीं कराई इससे वह नाराज हो गया. जब आरोपी का जीजा घर से बाहर निकला तो घात लगाए बैठे साले ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से जीजा को गोली मार दी. यह गोली आरोपी के जीजा की गर्दन की बाएं और लगी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जीजा को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल को ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है.