मुरैना।मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में क्रिकेट स्टेडियम की जमीन खरीदी में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चंबल डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मुरैना जिले के करुआ गांव में बनाए गए स्टेडियम की जमीन पहले सस्ते दामों पर खरीदी गई और उसके बाद उसे चार गुने दामों में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को बेच दी गई. इस पूरे भ्रष्टाचार के खेल में चंबल डिवीजन एसोसिएशन के सचिव तस्लीम खान का नाम सामने आ रहा है. सचिव तस्लीम खान पर आरोप है कि पहले उसने अपनी पत्नी और परिजनों के नाम 6 विस्वा जमीन 17 लाख रुपए के हिसाब से खरीदी, उसके बाद इस जमीन को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को 7 करोड रुपए में बेंच दी. अब इस मामले को कोर्ट में ले जाने की तैयारी हो चुकी है.
तस्लीम खान की भूमाफियाओं से सांठगांठ: भ्रष्टाचार के इस मामले को लेकर जिले के पूर्व क्रिकेटर सुरेश उपाध्याय ने आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि चंबल क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी तस्लीम खान स्वयं के लाभ के लिए भू माफियाओं से सांठगांठ कर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को जानबूझकर लाखों रुपए की जमीन करोड़ों रुपए में बिकवाई है. क्योंकि स्टेडियम के लिए जो जगह खरीदी उसकी प्राइम लोकेशन पर उन्होंने 4 लाख 95 हजार में खुद लगभग 6 बिस्वा जमीन खरीदी, जबकि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को उसी लोकेशन पर 45 लाख रुपए बीघा में जमीन मिली है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रिकेट के लिए आने वाली राशि में कितना बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है.
मामले को EOW और कोर्ट में ले जाने की तैयारी: चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की जमीन में हुए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार की शिकायत जिला स्तर से लेकर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों तक भी पहुंच गई है, लेकिन इस मामले में सब चुप्पी साधे हुए हैं. वही अब इस भ्रष्टाचार के मामले को EOW और कोर्ट में ले जाने की तैयारी शुरू हो गई है. एडवोकेट राकेश दुबे का कहना है कि कलुआ गांव स्थित स्टेडियम की जमीन खरीदी में करोड़ों के भ्रष्टाचार के संबंध में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, सीएओ सहित सचिव तस्लीम खां को नोटिस भेजकर 15 दिन में जवाब मांगा है. वहीं सचिव तस्लीम खान का कहना है कि चंबल डिवीजन के क्रिकेट ग्राउंड के लिए कमेटी गठित कर टेंडर खोलकर जमीन खरीदी है, जिसमें 5 से अधिक टेंडर आए थे और इस पूरे मामले में चंबल डिवीजन का कोई हस्तक्षेप नहीं है.