मुरैना। जिले में हर दिन कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है. वहीं सोमवार के दिन भी 85 नए संक्रमित मिले हैं. खास बात यह है कि संक्रमितों में जिले के कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन भी शामिल है. जिसके बाद मुख्यालय पर हड़कंप मच गया, वहीं सोमवार के दिन राहत की बात रही कि कोई मौत नहीं हुई. अच्छी खबर ये भी है कि 129 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर गए, अब मुरैना जिले में पिछले तीन दिनों से एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घट बढ़ रहा है अब एक्टिव मरीजों का आकंड़ा घटकर 1,109 पर पहुंच गया है.
मुरैना में 85 मरीज आए
सोमवार को GRMC की प्राप्त 122 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 29 मरीज पॉजिटिव सामने आए, वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 553 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 56 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है इन 85 मरीजों मे से 8 मरीज ऐसे है जो पहले से संक्रमित है इसलिए नए मरीज 77 ही माने जाएंगे, जिनमें से कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि इससे पहले कलेक्टर ने रविवार को गुर्जर समाज और क्षत्रिय समाज के जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों के साथ बैठक की थी.