मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना कलेक्टर तक पहुंचा कोरोना, कुल 85 नए कोरोना पॉजिटिव - मुरैना न्यूज

मुरैना कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन कोरोना पॉजिटिव आए हैं, 85 लोगों की कोरोना रिपोर्ट में उनका नाम भी है. कलेक्टर के पॉजिटिव होने से जिले में हड़कंप मच गया.

Corona reaches collector, total 85 new corona positive
कलेक्टर तक पहुंचा कोरोना, कुल 85 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 11, 2021, 2:15 PM IST

मुरैना। जिले में हर दिन कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है. वहीं सोमवार के दिन भी 85 नए संक्रमित मिले हैं. खास बात यह है कि संक्रमितों में जिले के कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन भी शामिल है. जिसके बाद मुख्यालय पर हड़कंप मच गया, वहीं सोमवार के दिन राहत की बात रही कि कोई मौत नहीं हुई. अच्छी खबर ये भी है कि 129 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर गए, अब मुरैना जिले में पिछले तीन दिनों से एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घट बढ़ रहा है अब एक्टिव मरीजों का आकंड़ा घटकर 1,109 पर पहुंच गया है.

कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन कोरोना संक्रमित

मुरैना में 85 मरीज आए

सोमवार को GRMC की प्राप्त 122 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 29 मरीज पॉजिटिव सामने आए, वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 553 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 56 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है इन 85 मरीजों मे से 8 मरीज ऐसे है जो पहले से संक्रमित है इसलिए नए मरीज 77 ही माने जाएंगे, जिनमें से कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि इससे पहले कलेक्टर ने रविवार को गुर्जर समाज और क्षत्रिय समाज के जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों के साथ बैठक की थी.

कोरोना संक्रमण का आकंड़ा फिर बढ़ा

तारीख सैंपल संक्रमित मरीज
1 मई 589 145
2 मई 815 233
3 मई 659 91
4 मई 738 175
5 मई 674 117
6 मई 650 121
7 मई 769 134
8 मई 684 119
9 मई 608 112
10 मई 675 85

कलेक्टर के स्टेनो की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

1109 एक्टिव मरीज

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 7 हजार 492 पर पहुंच गया है जिसमें से 6 हजार 328 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घट कर दुबारा 1109 पर पहुंच गया है वहीं अभी तक 113 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है सरकारी आंकड़े में अभी भी 55 मौतें ही बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details