मुरैना।महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में अलर्ट है. कई शहरों में भीड़ पर पाबंदी लगना शुरू हो गई है, तो कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने के निर्देश भी दिए है. कोरोना का यह लहर मुरैना शहर में भी दिखने लगा है. बीते 5 दिनों में कोरोना के 19 नए मरीज सामने आए हैं. कोरोना का खतरा जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, उतनी गति से आम जनता से लेकर प्रशासन तक में लापरवाही दिख रही है. मंगलवार को अम्बाह जेल में 1 कैदी समेत चार लोग कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
- 5 दिनों में 19 मरीज आए सामने
मुरैना जिला अस्पताल में मंगलवार की देर रात जीआरएमसी की रिपोर्ट में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आया. लेकिन एंटीजिन टेस्ट में दो कोरोना पॉजिटिव पाए हैं, 12 मार्च से लेकर अभी तक 17 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें से जिला अस्पताल में सिर्फ 2 मरीज ही पहुंचे हैं, अन्य मरीज अपने-अपने घर ही आइसोलेट हो गए हैं. लंबे समय से मुरैना कोरोना मुक्त था. लेकिन शहर के एक व्यापारी के यहां महाराष्ट्र से रिश्तेदार आए और चले गए. लेकिन उस परिवार में संक्रमण फैल गया और मुरैना में भी कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी.
शासन के निर्देश है कि महाराष्ट्र सहित अन्य शहर जहां कोरोना का बड़े स्तर पर संक्रमण फैल रहा है, वहां से आए लोगों को 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाए. लेकिन मुरैना में तो कोई देखने वाला ही नहीं है, कौन आ रहा है और कौन जा रहा है इसे लेकर जिला प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है.