मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 5 दिनों में मिले 19 मरीज

मुरैना में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. 5 दिनों में 19 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. मंगलवार को एंटीजन टेस्ट में 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. लगातार बढ़ रहे मामले से जिले में संक्रमण रोकने के प्रशासन के इंतजाम नाकाफी नजर आ रहे हैं.

Morena: Corona caught speed again, morena news
मुरैना : कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 5 दिनों में मिले 19 मरीज

By

Published : Mar 17, 2021, 4:30 PM IST

मुरैना।महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में अलर्ट है. कई शहरों में भीड़ पर पाबंदी लगना शुरू हो गई है, तो कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने के निर्देश भी दिए है. कोरोना का यह लहर मुरैना शहर में भी दिखने लगा है. बीते 5 दिनों में कोरोना के 19 नए मरीज सामने आए हैं. कोरोना का खतरा जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, उतनी गति से आम जनता से लेकर प्रशासन तक में लापरवाही दिख रही है. मंगलवार को अम्बाह जेल में 1 कैदी समेत चार लोग कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

  • 5 दिनों में 19 मरीज आए सामने

मुरैना जिला अस्पताल में मंगलवार की देर रात जीआरएमसी की रिपोर्ट में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आया. लेकिन एंटीजिन टेस्ट में दो कोरोना पॉजिटिव पाए हैं, 12 मार्च से लेकर अभी तक 17 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें से जिला अस्पताल में सिर्फ 2 मरीज ही पहुंचे हैं, अन्य मरीज अपने-अपने घर ही आइसोलेट हो गए हैं. लंबे समय से मुरैना कोरोना मुक्त था. लेकिन शहर के एक व्यापारी के यहां महाराष्ट्र से रिश्तेदार आए और चले गए. लेकिन उस परिवार में संक्रमण फैल गया और मुरैना में भी कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी.

शासन के निर्देश है कि महाराष्ट्र सहित अन्य शहर जहां कोरोना का बड़े स्तर पर संक्रमण फैल रहा है, वहां से आए लोगों को 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाए. लेकिन मुरैना में तो कोई देखने वाला ही नहीं है, कौन आ रहा है और कौन जा रहा है इसे लेकर जिला प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है.

मुरैना में कोरोना का कहर, एक साथ मिले 46 मरीज

  • कैदी को किया 10 दिन के लिए होम क्वारंटाइन

अम्बाह जेल में चोरी के आरोप में खिल्ली गांव निवासी गोलू उर्फ रोहित तोमर 22 फरवरी से बंद था. जहां 15 मार्च को न्यायालय ने कोरोना परीक्षण कराने के बाद रिहा किया जाए, उसके बाद 16 मार्च को अम्बाह अस्पताल से एन्टीजिन मशीन पर टेस्ट कराया गया तो वो कैदी कोरोना पॉजिटव पाया गया. जेल प्रशासन ने 108 एम्बुलेंस के स्टाफ को बुलाकर अम्बाह जेल से कोरोना पॉजिटिव मरीज को उसके घर छोड़ा गया और दस दिन तक कैदी को खिल्ली गाँव मे उसके घर पर 10 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कराया गया है.

  • मुरैना जिले में एक साल में इतने मिले मरीज

    माह सैंपल पॉजिटिव
    1. अप्रैल - 592 - 14
    2. मई - 1825 - 79
    3. जून - 3366 - 392
    4. जुलाई - 20292 - 1106
    5. अगस्त - 14778 - 514
    6. सितंबर - 11207 - 499
    7. अक्टूबर - 10898 - 207
    8. नवंबर - 11014 - 268
    9. दिसंबर - 13915 - 121
    10. जनवरी - 10188 - 31
    11. फरवरी - 8606 - 10
    12. मार्च - 4585 - 16
    कुल - 111266 - 3257

अभी तक मुरैना जिले में कोरोना संक्रमण से 29 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details