मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

5 सितंबर से कांग्रेस शुरू करेगी संत समागम मंदिर यात्रा, कहा- राम केवल बीजेपी के नहीं - Sant Samagam mandir yatra

कांग्रेस नेता प्रबल प्रताप मावई ने 5 सितंबर से संत समागम मंदिर यात्रा शुरू करने का एलान किया है. पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष मावई के अनुसार भगवान राम पर केवल बीजेपी का अधिकार नहीं है, भगवान राम सभी के हैं. मुरैना सीट से उपचुनाव के लिए दावेदारी पर भी उन्होंने जवाब दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Congress leader Prabal Pratap
कांग्रेस नेता प्रबल प्रताप

By

Published : Sep 4, 2020, 3:06 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. अब तक भले ही उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी ने हालही में राम मंदिर शिला पूजन रथ यात्रा का शुभारंभ किया है. मुरैना विधानसभा में इसकी अगुवाई कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक रघुराज कंसाना ने की. बीजेपी के इस चुनावी स्टंट का जवाब देने के लिए कांग्रेस नेता प्रबल प्रताप मावई ने 5 सितंबर से संत समागम मंदिर यात्रा शुरू करने का ऐलान कर दिया है. पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रताप मावई के अनुसार भगवान राम पर केवल बीजेपी का अधिकार नहीं है, भगवान राम सभी के हैं.

कांग्रेस नेता प्रबल प्रताप मावई ने बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस की संत समागम मंदिर यात्रा मुरैना विधानसभा के ग्रामीण इलाकों के 14 मंदिरों से होती हुई निकाली जाएगी. कांग्रेस नेता प्रबल प्रताप उर्फ रिंकू मावई के अनुसार इस यात्रा के जरिए मंदिरों का दर्शन करते हुए लोगों से मुलाकात की जाएगी. कांग्रेस से उम्मीदवारी को लेकर रिंकू मावई ने कहा कि ये पार्टी का निर्णय है कि वो किसे टिकट देती है. मैंने टिकट की दावेदारी पेश की है और अंतिम फैसला पार्टी के आलाकमान का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details