मुरैना। कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने न्यू कलेक्टोरेट सभागार में जिलेभर के अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें मध्यप्रदेश शासन द्वारा लोगों दी जाने वाली सरकारी योजना की समीक्षा की, जिसमें सरकारी योजनाओं में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने कृषि विभाग के उपसंचालक पीसी पटेल का 1 महीने का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा 5 अन्य अधिकारियों को भी कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
- कृषि उप संचालक का काटा गया वेतन
जिले में विकास कार्यों को लेकर कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन बेहद सख्त नजर आ रहे हैं. कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की रिपोर्ट मांगी. साथ ही सभी कार्य समय पर करने के निर्देश दिए. इतना ही नहीं कलेक्टर ने कहा कि जो भी अधिकारी काम में लापरवाही बरतेगा. उसके वेतन में कटौती की जाएगी. समीक्षा बैठक के दौरान कृषि विभाग की योजनाओं में बीते 1 महीने से कोई प्रगति नहीं देखी गई. जिसे लेकर कलेक्टर बेहद गुस्से में दिखाई दिए. इतना ही नहीं कृषि विभाग के उप संचालक पीसी पटेल बिना छुट्टी स्वीकृत कराए ही जिला मुख्यालय छोड़ कर चले गए थे. इस पर कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ऐसी नाराजगी जताई कि बैठक में ही कह दिया कि पीसी पटेल को फरवरी माह का वेतन नहीं मिलेगा. क्योंकि इस महीने उन्होंने काम ही नहीं किया.
- CMHO और CS को कारण बताओ नोटिस