मुरैना। जिले की अम्बाह तहसील में दो दिन पहले अतिक्रमण हटाने के नाम पर हाथ ठेले वाले गरीब दुकानदार से अम्बाह तहसीलदार सर्वेश यादव द्वारा हाथापाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिस मामले में कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने मंगलवार को तहसीलदार सर्वेश यादव को पद से हटा दिया है. कलेक्टर ने सर्वेश यादव को भू-अभिलेख कार्यालय में पदस्थ कर दिया है और अम्बाह तहसीलदार का जिम्मा राजकुमार नागोरिया को दे दिया है. इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है.
दुकानदार से मारपीट का मामला, कलेक्टर ने तहसीलदार को हटाया - Morena Collector
जिले की अम्बाह तहसील में तहसीलदार द्वारा एक दुकानदार के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने तहसीलदार को पद से हटा दिया है. वहीं अम्बाह तहसीलदार का जिम्मा राजकुमार नागोरिया को दे दिया है.
![दुकानदार से मारपीट का मामला, कलेक्टर ने तहसीलदार को हटाया Viral video photo](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10564930-141-10564930-1612909608439.jpg)
गौरतलब है कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें अंबाह तहसीलदार सर्वेश यादव बाजार की मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने के नाम पर हाथ ठेले वालों दुकानदारों से हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक हाथ ठेले वाले को तो तहसीलदार लात मारते हुए मुर्गा बनने की कह रहे हैं और मुर्गा नहीं बनने पर जमीन पर बैठाते दिख रहे हैं. वहीं एक हाथ ठेले वाले सरदार सिंह का कहना है कि उसे तो 10 हजार रुपए जुर्माना चुकाने की रसीद तहसीलदार ने पकड़ा दी.
तहसीलदार की इस मनमानी कार्रवाई का वीडियो वायरल होते ही पूरे अंबाह में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी बढ़ गई. इसको लेकर मंगलवार को कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने तहसीलदार सर्वेश यादव को हटा दिया है और अम्बाह तहसीलदार का जिम्मा राजकुमार नागोरिया को सौंप दिया है.