मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर प्रियंका दास ने अंबाह के कंटेनमेंट जोन, आइसोलेशन वार्ड का लिया जायजा

मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने अंबाह में कंटेनमेंट जोन और आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया साथ ही स्थानीय अधिकारियों जरूरी निर्देश दिए.

Collector in Ambah
अंबाह में कलेक्टर

By

Published : May 19, 2020, 5:14 PM IST

मुरैना। कलेक्टर प्रियंका दास ने अम्बाह क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के कारण बनाए गए कंटेनमेंट जोन और आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

अंबाह में कलेक्टर का दौरा

आपको बता दें कि 10 मई को अहमदाबाद से अम्बाह में मजदूरों से भरा एक लोडिंग वाहन आया आया था. इस वाहन में 16 मजदूर अम्बाह के आस पास के गांव लोलकपुर, पूठ, बसई रहने वाले थे, इन में से एक गर्भवती महिला की डिलीवरी के समय हुई जांच कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

महिला की रिपोर्ट के बाद सभी मजदूरों और उनके संपर्क में आए लोगों को कोरेन्टाइन कर सेम्पलिंग की गई. जिनमें से 11 लोगों अभी तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शेष की जांच कराई जा रही है वहीं कुछ की रिपोर्ट आने बाकी है.

अंबाह में कलेक्टर

लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अम्बाह के आइसोलेशन सेंटर और तीनों कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं के समाधान और जरूरत को लेकर आवश्यक निर्देश स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details