मुरैना। सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का निराकरण नहीं करने एवं टीएल बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर प्रियंका दास ने तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं और तीनों अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन भी काटा जाये. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को टीएल की बैठक में कलेक्टर ने ये निर्देश दिया है. इस मौके पर अपर कलेक्टर एसके मिश्रा, नगर निगम कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
कलेक्टर प्रियंका दास सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर रही थीं, इस दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी उपासना राय द्वारा पूरे कोरोना काल में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण तो दूर, उन्होंने शिकायतों को खोलकर भी नहीं देखा. साथ ही बिना अनुमति के टीएल बैठक से अनुपस्थित पाई गईं.
इस आरोप में कलेक्टर प्रियंका दास ने उन्हें कारण बताओ नोटिस और एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं. साथ ही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का भुगतान फेल होने के कारण संबंधित तक भुगतान पहुंचा ही नहीं. इस पर सीडीपीओ मुरैना मनीष सिंह को कारण बताओ नोटिस एवं एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं.