मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कलेक्टर प्रियंका दास ने की बैठक, कोविड-19 को लेकर दिए जरूरी निर्देश - morena collector

मुरैना कले्कटर प्रियंका दास ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की और कोविड-19 को लेकर कुछ जरtरी दिशा-निर्देश जारी किए. पढ़िए पूरी खबर....

Morena
Morena

By

Published : Jun 6, 2020, 12:32 PM IST

मुरैना। कलेक्टर प्रियंका दास ने कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्ट्रेट में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इसी दौरान कलेक्टर ने कोविड को लेकर सभी को दिशा निर्देश दिए. उन्होनें कहा कि कोविड-19 के बचने के लिए मैदानी स्वास्थ्यकर्मी भी सतर्क रहें और सर्दी, जुकाम, खांसी वाले आम व्यक्ति की जांच कराने में हिचकिचाहट न करें. उन्होंने पीएससी स्तर के हॉस्पिटल पर मलेरिया की स्लाइड बनवाना प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं.

बैठक लेती मुरैना कलेक्टर

कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि पॉजिटिव केस की डाटा एंट्री सार्थक एप्प पर करना है. इसके लिए टीम ब्लॉक स्तर पर गठित की जाए, जो की पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोविड-19 सर्वे टीम गठित हो, जो घर-घर मरीजों को जांच करेगी.

कलेक्टर ने कहा कि आने वाले दिनों में मलेरिया का प्रकोप बढ़ेगा. इससे बचने के लिये मलेरिया स्लाइड भी बनाई जायें. जिसमें यह सुनिश्चित किया जाये कि सर्दी, खांसी, जुकाम या श्वास लेने में तकलीफ होने वाले मरीज की कोविड जांच और खाली बुखार या सर्दी लगने पर उसकी मलेरिया टेस्ट की स्लाइड बनवाना प्रारंभ किया जाये. मलेरिया स्लाइड टेस्ट पीएससी स्तर के हॉस्पिटल पर प्रारंभ कराई जाए.

कलेक्टर ने कहा कि सभी ब्लॉक स्तर पर फीवर क्लीनिक टेस्ट की टीम गठित की जाएं इस कार्य में आयुष विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को भी शामिल किया जाए. इस प्रकार के आदेश ब्लॉक स्तर के लिए जिले से जारी किये जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details