मुरैना :कलेक्टर अनुराग वर्मा ने समस्य जनपद सीईओ और सीएमओ को निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले. कलेक्टर ने कहा कि जिले को 12 लाख का लक्ष्य है, जिसमें से मात्र 2 लाख 86 हजार अभी कार्ड बनाए गए हैं, इस योजना में प्रगति बहुत कम है, इस कार्य को अधिकारी प्राथमिकता दें और आयुष्मान भारत योजना के कार्ड अधिक से अधिक लोगों के दो दिन के अंदर बनवाएं.
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि संबल, खाद्य सुरक्षा पर्ची, सामाजिक आर्थिक चिन्हित गरीब परिवार, बीपीएल परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलें. इसके लिए संबंधित विकासखण्ड स्तर पर लोकसेवा केन्द्र पर पहुंचकर 30 रूपए जमा कर आयुष्मान भारत कार्ड बनवाया जा सकता है. आयुष्मान भारत कार्ड बनने से व्यक्ति को चिन्हित बड़े निजी अस्पतालों में भी 5 लाख रूपए तक इलाज मुफ्त मिलेगा.