मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BPL धारक आयुष्मान भारत कार्ड बनवाकर 5 लाख रूपए का इलाज मुफ्त पाएं : कलेक्टर - मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा

मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने समस्य जनपद सीईओ और सीएमओ को निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले.

Morena Collector Anurag Verma ordered CMO
कलेक्टर ने ली बैठक

By

Published : Dec 7, 2020, 8:50 PM IST

मुरैना :कलेक्टर अनुराग वर्मा ने समस्य जनपद सीईओ और सीएमओ को निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले. कलेक्टर ने कहा कि जिले को 12 लाख का लक्ष्य है, जिसमें से मात्र 2 लाख 86 हजार अभी कार्ड बनाए गए हैं, इस योजना में प्रगति बहुत कम है, इस कार्य को अधिकारी प्राथमिकता दें और आयुष्मान भारत योजना के कार्ड अधिक से अधिक लोगों के दो दिन के अंदर बनवाएं.

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि संबल, खाद्य सुरक्षा पर्ची, सामाजिक आर्थिक चिन्हित गरीब परिवार, बीपीएल परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलें. इसके लिए संबंधित विकासखण्ड स्तर पर लोकसेवा केन्द्र पर पहुंचकर 30 रूपए जमा कर आयुष्मान भारत कार्ड बनवाया जा सकता है. आयुष्मान भारत कार्ड बनने से व्यक्ति को चिन्हित बड़े निजी अस्पतालों में भी 5 लाख रूपए तक इलाज मुफ्त मिलेगा.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरसी बांदिल ने बताया कि लोकसेवा केन्द्र और नजदीकी काॅमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से अपने आयुष्मान गोल्ड कार्ड 30 रूपए देकर बनवाएं और योजना का लाभ प्राप्त करें. ग्राम एवं नगरीय क्षेत्रों में अब भी कम लोगों ने आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनवाए हैं.

इन लोगों के बनेंगे आयुष्मान भारत कार्ड

2011 की सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना में चिन्हित गरीब परिवार, संबल योजना के पात्र हितग्राही, खाद्य सुरक्षा पर्चीधारक परिवार एवं बीपीएल राशन कार्ड धारक आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवा सकेंगे. उन्होंने बताया कि पात्र हितग्राही आयुष्मान कार्ड सीएससी एवं लोकसेवा केन्द्र से बनवा सकते हैं. जो मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं वे अस्पताल में भी अपना कार्ड बनवा सकते हैं. इस योजना में कोरोना, कैंसर, गुर्दा, डायलेसिस, निःसंतानता, अन्य बीमारियों का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details