मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक्शन में मुरैना कलेक्टर, अव्यवस्थाओं को देख संचालिका को लगाई फटकार - फटकार

शहर में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बुधवार को कई जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान अव्यवस्थाएं मिलने पर नाराजगी भी जताई. वहीं व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के निर्देश भी दिए.

Collector Anurag Verma
कलेक्टर अनुराग वर्मा

By

Published : Jan 21, 2021, 11:17 PM IST

मुरैना। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बुधवार को अभ्युदय आश्रम, बाल संप्रेक्षण गृह, बाल गृह और दीनदयाल रसोई का औचक निरीक्षण किया. जहां अव्यवस्थाओं को देख कलेक्टर ने नाराजगी जताई. निरीक्षण के दौरान अभ्युदय आश्रम में बच्चों के बिस्तर पर गंदे चादर पाए गए. वहीं आश्रम में बालकों को रात में सोने के लिए भी जगह नहीं थी. अभ्युदय आश्रम के 5 बच्चे ऐसे हैं, जो रात के समय परिसर में बने मंदिर में अपनी रात गुजारते हैं. अव्यवस्थाओं को देख कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अभ्युदय आश्रम की संचालिका अरुणा छारी को फटकार लगाई. इसके साथ अव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए.

बच्चों को बांटी चॉकलेट

एक्शन में कलेक्टर

कलेक्टर अनुराग वर्मा अभ्युदय आश्रम में निरीक्षण के दौरान सबसे पहले आश्रम में रह रहे बच्चों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना. कलेक्टर ने बच्चे से सोने वाले बिस्तर पर ले जाने को बोला तो बालक कलेक्टर को कमरे में ले गया. जहां बिस्तर पर गंदे ओर फटे चादर देख आश्रम संचालिका पर नाराजगी दिखाई. कलेक्टर ने संचालिका को फटकार लगाते हुए कहा कि ये आश्रम आपके लिए नहीं, बल्कि इन बच्चों के लिए बनाया गया है. अपने आवास के लिए एक हिस्से में बच्चों को रहने की सुविधा करें. कलेक्टर ने संचालिका को जल्द से जल्द व्यवास्थाओं को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए. निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने अभ्युदय आश्रम के बच्चों को चॉकलेट भी बांटी.

इन जगहों का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने सबसे पहले मेला मैदान के पास बनी दीनदयाल रसोई का औचक निरीक्षण किया. जहां ज्यादातर ठीक व्यवस्थाएं मिली. लेकिन कुछ जगह गंदगी देख नाराज भी हुए. कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर अमर सत्य गुप्ता को साफ सफाई कराने के निर्देश दिए. इसके बाद शहर की वाटर बॉक्स कॉलोनी के पास बने अभ्युदय आश्रम पहुंचे. जहां खामियां मिलने पर संचालिका को सुधारने के निर्देश दिए. वहीं कलेक्टर नैनागढ़ रोड स्थित बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण करने पहुंचे. संप्रेक्षण गृह में गंदगी के अलावा कुछ खामियां मिली जिनको सुधारने के निर्देश दिए है. इसके बाद कलेक्टर ने बाल गृह का निरीक्षण किया. सभी जगह निरीक्षण में जो भी कमियां पाई गई, उनको जल्द सुधारने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details