मुरैना।शहर के जीवाजी गंज में संचालित कोचिंग में संचालक, छात्राओं के साथ चुनरी ओढकर माधुरी दिक्षित की अदाओं में ठुमका लगाते नजर आ रहे हैं. खलनायक फिल्म के गाने पर संचालक द्वारा ठुमका लगाने का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो की चर्चा शहर में होने के बाद कोतवाली पुलिस ने कोचिंग संचालक को थाने बुलाकर मामले की पूछताछ कर रही है.(Morena Coaching Director Dance) (Morena Coaching Director Viral Video)
संचालक में माधुरी दीक्षित की अदाएं: वायरल वीडियो में शिक्षक के साथ कुछ छात्राएं भी नृत्य करती दिखाई दे रही हैं, वहीं छात्र वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें जो वीडियो वायरल हुआ है, वो जीवाजी गंज में संचालित कॉमर्स क्लासेस का है. यहां कोचिंग संचालक मनोज बंसल छात्र-छात्राओं के बीच माधुरी दीक्षित के गाने पर अदाएं दिखाते हुए ठुमका लगाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.