मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena: 'धक-धक गर्ल' के गानों पर टीचर ने लगाए ठुमके, वीडियो हुआ Viral - मुरैना कोचिंग संचालक का वीडियो वायरल

मुरैना के जीवाजी गंज में संचालित कोचिंग के संचालक छात्राओं के बीच खलनायक फिल्म के गाने पर जमकर ठुमका लगाते नजर आ रहे हैं. इनका वीडियो भी अब सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शिक्षक का यह कृत्य गुरु-शिष्य की गरिमा को भले धूमिल कर रहा हो, लेकिन इंटरनेट पर इनके वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. (Morena Coaching Director Dance) (Morena Coaching Director Viral Video)

morena coaching director dancing video
कोचिंग संचालक ने छात्राओं के साथ लगाए ठुमके

By

Published : Sep 22, 2022, 9:29 AM IST

Updated : Sep 22, 2022, 11:02 AM IST

मुरैना।शहर के जीवाजी गंज में संचालित कोचिंग में संचालक, छात्राओं के साथ चुनरी ओढकर माधुरी दिक्षित की अदाओं में ठुमका लगाते नजर आ रहे हैं. खलनायक फिल्म के गाने पर संचालक द्वारा ठुमका लगाने का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो की चर्चा शहर में होने के बाद कोतवाली पुलिस ने कोचिंग संचालक को थाने बुलाकर मामले की पूछताछ कर रही है.(Morena Coaching Director Dance) (Morena Coaching Director Viral Video)

चुनरी ओढ़ माधुरी दीक्षित की अदाओं पर लगाए ठुमके

संचालक में माधुरी दीक्षित की अदाएं: वायरल वीडियो में शिक्षक के साथ कुछ छात्राएं भी नृत्य करती दिखाई दे रही हैं, वहीं छात्र वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें जो वीडियो वायरल हुआ है, वो जीवाजी गंज में संचालित कॉमर्स क्लासेस का है. यहां कोचिंग संचालक मनोज बंसल छात्र-छात्राओं के बीच माधुरी दीक्षित के गाने पर अदाएं दिखाते हुए ठुमका लगाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

GNDU कॉलेज के प्रोफेसर ने शराब पीकर कक्षा में किया डांस, देखें वीडियो

पुलिस ने संचालक को किया तलब:वायरल वीडियो की चर्चा शहर में होने के बाद कोतवाली पुलिस ने कोचिंग संचालक को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक जब इस वीडियो के बारे में कोचिंग संचालक से बात की गई तो उनका कहना था कि, "मेरे घर में ही कोचिंग हैं. बच्चे का जन्म दिन था, उसमें दोस्त बगैरह के बच्चियां शामिल हुईं थीं. उनकी जिद के सामने मुझे नृत्य करना पड़ा, किसी ने वीडियो वायरल करके हरकत की है." (Morena Coaching Director Dance) (Morena Coaching Director Viral Video)

Last Updated : Sep 22, 2022, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details