मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena: मासूम बच्ची को कोचिंग संचालक ने पीटा, मुंह और होठ से निकल रहा था खून, पिता ने दर्ज कराई FIR - मुरैना ट्यूशन पढ़ने गई बच्ची की पिटाई

मुरैना जिले से दिल को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ट्यूशन पढ़ने गई लगभग साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को कोचिंग संचालक ने जमकर पीट दिया. इस दौरान जब बच्ची का पिता उसे रिसीव करने ने कोचिंग सेंटर पहुंचा तो पिता को देख कर बच्ची रोने लगी. उसके मुंह और होठ से खून निकल रहा था. जिसके बाद पिता ने थाना पहुंचकर संचालक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. (Morena coaching dairector beaten up Innocent girl) (Girl father filed case in police station)

Morena coaching dairector beaten up Innocent girl
मुरैना मासूम बच्ची को कोचिंग संचालक ने पीटा

By

Published : Nov 4, 2022, 10:07 AM IST

Updated : Nov 4, 2022, 11:58 AM IST

मुरैना।जिले के कैलारस में छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाले एक कोचिंग संचालक ने साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को इतना पीटा कि उसके मुंह और कान से खून निकलने लगा. बच्ची के पिता ने जब शिक्षक से इसकी शिकायत की तो उसने पिता को भी भला-बुरा कहा. पीड़ित बच्ची के पिता ने कोचिंग संचालक की शिकायत कैलारस थाने में दर्ज कराई है. (Morena coaching dairector beaten up Innocent girl)(Girl father filed case in police station)

बायें गाल पर थप्पड़ के निशान:जानकारी के अनुसार कैलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुमानपुरा रोड पर रीझौनी नरूआ के पास रहने वाले रोहित पुत्र देवलाल जाटव की साढ़े तीन वर्षीय बेटी साधना तीन महीने से खुमानपुरा रोड पर ही नहर के पास रहने वाले शिक्षक सतेन्द्र धाकड़ की कोचिंग पर ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी. बीते दिन रोहित अपनी बेटी साधना को शाम 4 बजे कोचिंग पर छोड़कर आया और शाम 6 बजे उसे रिसीव पहुंचा तो साधना रोती हुई मिली. उसके मुंह और होठ से खून निकल रहा था. बायें गाल पर थप्पड़ के निशान भी थे.

ट्यूशन टीचर की 'डर्टी' क्लास! पढ़ाने के बहाने 3 महीने तक नाबालिग का करता रहा रेप, तबीयत खराब होने पर खुलासा

पिता ने दर्ज कराई FIR:जब रोहित ने शिक्षक सतेन्द्र से शिकायत की तो सतेन्द्र ने गालियां देते हुए रोहित के साथ भी हाथापाई कर दी. इसके बाद पीड़ित पिता कैलारस थाने पहुंचा. यहां पुलिस ने रोहित की रिपोर्ट पर शिक्षक सतेन्द्र धाकड़ के विरुद्ध मारपीट, एससी, एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. (Morena coaching dairector beaten up Innocent girl) (Girl father filed case in police station)

Last Updated : Nov 4, 2022, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details