मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाड़ियां काटने से रोका तो दबंगों ने लाठी-कुल्हाड़ी से किया हमला, दलित परिवार के 7 लोग घायल - morena crime news

Bullies Attacked Dalits in Morena: मुरैना के खेरियन का पुरा गांव में झाड़ियां काटने से मना करना दबंगों को नगवार गुजरा. उन्होंने दलित परिवार पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में 7 लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

bullies attacked dalits in morena
मुरैना में दलितों पर हमला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 2:34 PM IST

मुरैना में दलितों पर हमला

मुरैना। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के समापन के बाद से ही दबंगों का दलितों पर कहर तेज हो गया है. मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पलपुरा गांव के दबंगों ने एकजुट होकर खेरियन का पुरा में लाठी और कुल्हाड़ी से दलितों पर जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट में दलित परिवार के 7 लोग घायल हुए हैं. सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज किया है.

पेड़ की झाड़ियां काटने पर विवाद: जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पलपुरा ग्राम पंचायत के खेरियन का पुरा गांव के हार में माहौर समाज के तीन परिवार रहते हैं. पलपुरा गांव में रहने वाले राहुल परमार पक्ष के लोग खेरियन का पुरा पहुंचे और रामअवतार माहौर के बेर के पेड़ की झाड़ियों को काटने लगे. रामअवतार माहौर ने जब झाड़ियों को कटने से मना किया तो इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बड़ गया कि लाठियां चल गईं. राहुल परमार पक्ष के लोगों ने रामअवतार माहौर के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे वह घायल हो गया. उसके सिर में 3 टांके आए हैं.

Also Read:

क्रॉस मामला दर्ज: हमले में सात अन्य लोगों को भी गंभीर चोट आई हैं. इधर दूसरे पक्ष के राहुल परमार, वीर सिंह परमार, रामराज और रोहित परमार को भी चोटें आई हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज जारी है. इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि ''माहौर समाज के लोग थाने आये थे. उन्होंने बताया कि दबंग लोगों ने मारपीट की है. शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है. वहीं दूसरा पक्ष भी आया है उनकी शिकायत के बाद माहौर समाज के लोगों पर भी मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है.''

Last Updated : Nov 20, 2023, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details