मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग दुल्हन की छोटी बहन को किडनैप करने वाला दूल्हा गिरफ्तार, कई दिनों से चल रहा था फरार

मुरैना जिले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की शादी रुकवा दी. इससे नाराज होकर दूल्हे ने दुल्हन की छोटी बहन का अपहरण कर लिया. हालांकि, पुलिस ने अपहृत नाबालिग को ढूंढ लिया. इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है.

SP Office Morena
एसपी ऑफिस मुरैना

By

Published : Dec 23, 2020, 3:41 PM IST

मुरैना। जिले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की शादी रुकवा दी. इससे नाराज होकर दूल्हे ने दुल्हन की छोटी बहन का अपहरण कर लिया. हालांकि, पुलिस ने अपहृत नाबालिग को ढूंढ लिया. इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसे जेल भेज दिया. दूल्हे की मदद करने वाली महिला को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

दलित नाबालिग की हो रही थी शादी

दरसअल, यह घटना मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र का पास में गांव की है. जहां पर एक दलित नाबालिग की शादी हो रही थी. इस बात की सूचना मिलते ही, पुलिस और महिला बाल विकास विभाग सक्रिय हो गए और शादी में पहुंच गए. वहां पहुंची पुलिस ने लड़की के परिजनों को काफी देर तक समझाया.जब परिजन समझ गए तो लड़की को थाना लाया गया.पुलिस व प्रशासन ने लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया और उसे वन स्टॉप सेंटर में भर्ती करा दिया. हालांकि, इस जद्दोजहद के बीच दूल्हे ने नाबालिग लड़की की मांग सिंदूर से भर दिया.

शादी रुकी तो कर लिया छोटी बहन का अपहरण

शादी रुकने से दूल्हा अपनी महिला रिश्तेदार के साथ लड़की वालों के घर पहुंचा. नाबालिग लड़की की छोटी बहन को शादी के लिए जबरदस्ती ले गया.इसकी सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन ने तलाशी अभियान चलाकर अपहृत लड़की को ढूंढ लिया. इस घटना को अंजाम देने में दूल्हे की मदद करने वाली महिला रिश्तेदार को भी पकड़ लिया गया. अब दूल्हा भी पुलिस की गिरफ्त में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details