मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Blast case: विस्फोट के बाद गृहमंत्री का एक्शन, SI समेत चार निलंबित, विभागीय जांच के आदेश - मुरैना ब्लास्ट केस

मुरैना जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सख्त नजर आ रहे हैं. गृह मंत्री ने SI जोगिंदर यादव, प्रधान आरक्षक और आरक्षक सहित चार लोगों को सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा बानमौर थाना प्रभारी और एसडीओपी को जांच के आदेश दिए हैं. मामले की जांच रिपोर्ट ASP डॉ. राय सिंह नरवरिया दो दिन में एसपी को सौंपगे. (Morena Blast case)

Morena Blast case
विस्फोट के बाद गृहमंत्री का एक्शन

By

Published : Oct 21, 2022, 8:12 AM IST

Updated : Oct 21, 2022, 9:33 AM IST

मुरैना। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने (MP Home Minister Narottam Mishra Action) गुरुवार को इंदौर में मीडिया से बातचीत में कहा कि, राकेश गुर्जर का मकान था. जिसने जमील खान को किराए पर दिया था. उस मकान पर अवैध रूप से स्टोर कर बारूद रखा था. गुरुवार के दिन विस्फोट हो गया है. बारूद के अवैध संग्रहण से मकान में हुए विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं. मामले में SI जोगिंदर यादव, प्रधान आरक्षक और आरक्षक सहित चार लोगों को निलंबित किया है. (Morena Blast case)

मुरैना पटाखा मामले में गृह एवं जेल मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने लिया बड़ा एक्शन

आरोपी गिरफ्तार:गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि जिले के बानमोर इलाके में घर में हुए धमाके के बाद लोग दब गए. इस घटना से जिला ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश दुखी है. इसमें जमीन खान की पत्नी और बेटी, गोलू प्रजापति और पप्पू गुर्जर की मौत हुई है. इस घटना में पड़ोस का मकान भी गिर गया. जिसमें छह लोग घायल हुए है. इस मामले में एफआईआर हो गई है. जमील खान को हिरासत में लिया गया है.

मुरैना पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट

Morena Blast case बारूद के अवैध कारोबार को लेकर कलेक्टर के आदेश पर होता अमल, तो शायद नहीं होती ऐसी घटना

पुलिसकर्मी निलंबित:गृह मंत्री ने कहा कि, जहां से बारुद ली गई थी, उन जगहों पर भी पुलिस गई है. इस मामले में बीट के SI जोगिंदर यादव, प्रधान आरक्षक और आरक्षक सहित चार लोगों को निलंबित किया है. इस जांच में टीआई और एसडीओपी को भी लिया गया है. साथ ही पूरे प्रदेश में इस तरह के बारूद के अवैध संग्रहण को लेकर पुलिस को अलर्ट किया गया है.

Last Updated : Oct 21, 2022, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details