मुरैना। मध्य प्रदेश के सागर जिले में संत रविदास मंदिर के निर्माण के उपलक्ष्य में निकाली जा रही संत रविदास समरसता रथ यात्रा शुक्रवार को मुरैना शहर में पहुंची. यहां यात्रा के साथ चल रहे भाजपा जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता जैसे ही टाउन हॉल पहुंचकर मंच पर बैठे, वैसे ही उनकी नाक से खून बहना शुरू हो गया. मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें संभाला. उनका बीपी 220 दर्ज किया गया, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटलाइज्ड किया गया. बीपी सामान्य होने के बाद गुप्ता फिर यात्रा में शामिल हुए.
मुरैना में समरसता यात्रा का स्वागत: पूरे मध्यप्रदेश की तरह मुरैना जिले में भी संत रविदास समरसता रथ यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा 26 जुलाई को श्याेपुर से सबलगढ़ तक पहुंची थी. यात्रा का शुभारंभ सबलगढ़ क्षेत्र से हुआ, जो कैलारस, जौरा होते हुए गुरुवार को मुरैना शहर में पहुंची. यहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर संत रविदास समरसता यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. दोपहर को जब यात्रा मुरैना पहुंची तो इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, पूर्व विधायक रघुराज कंषाना, यात्रा के प्रभारी कमलेश कुशवाह, पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सोनू परमार, राकेश सिंह, राजेश रामनाथ सिंह सिकरवार सहित काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे. युवा मोर्चा द्वारा भी समरसता यात्रा का स्वागत किया गया.