Morena ASI Suicide: सरकारी क्वार्टर में एएसआई ने किया सुसाइड, कारण स्पष्ट नहीं, डिप्रेशन का इलाज चल रहा था - नाले से मिले मानव अंग
मुरैना जिले में शनिवार सुबह पुलिस विभाग में तैनात एक एएसाई ने सुसाइड कर लिया. घटना बागचीनी थाना कैम्पस में बने सरकारी क्वार्टर की है. शनिवार सुबह 10 बजे तक क्वार्टर से बाहर नहीं निकले तो स्टॉफ ने दरवाजा खटखटाते हुए आवाज लगाई. अंदर से कोई जवाब नहीं आने पर पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो एएसआई ने सुसाइड कर लिया था. आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है.
सरकारी क्वार्टर में एएसआई ने किया सुसाइड, कारण स्पष्ट नहीं
मुरैना/ग्वालियर/भोपाल । एएसआई राकेश यादव बागचीनी थाने में पदस्थ थे. उनकी फैमिली मुरैना स्थित पुलिस लाइन के सरकारी आवास में रहती है. एएसआई राकेश यादव थाना कैंपस में बने सरकारी क्वार्टर में अकेले रहते थे. फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सतीश मान ने शव का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद पीएम लिए अस्पताल भेज दिया. पता चला है कि एएसआई राकेश यादव मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे. दो साल पहले हरियाणा में उनके भतीजे का मर्डर हो गया था. तभी से वे डिप्रेशन में रहने लगे थे. एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर का कहना है कि एएसआई पारिवारिक कलह की वजह से कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे. इसकी वे दवा भी ले रहे थे.
नाले से मिले मानव अंग :ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के रामकुंई पुलिया के पास नाले से मानव अंगों को ढूंढने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. शनिवार को यहां एक हाथ का पंजा मिला. शुक्रवार को दो हाथ और जांघ का हिस्सा मिला था. जबकि सिर ढूंढने की कोशिश लगातार की जा रही है. पिछले तीन दिनों से शहर के अलग-अलग हिस्सों में नाले से बॉडी पार्ट्स मिल रहे हैं. पुलिस इस मामले को साफतौर पर हत्या मानकर चल रही है. लेकिन मृतक कौन है, इसके बारे में पुख्ता तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका :इलाके के एक व्यक्ति राजू खान अपने घर से पिछले कुछ दिनों से गायब है. वहीं कल्लू नामक व्यक्ति पर राजू के घर वालों ने हत्या की आशंका जताई है. कल्लू भी अपने घर से गायब है. पुलिस नाले में मिले मानव अंगों के बारे में डीएनए जांच से पता कराएगी कि आखिर यह अंग किस व्यक्ति के हैं. फिलहाल इलाके से लापता राजू खान के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई गई है और पुलिस ने कल्लू की तलाश तेज कर दी है. पुलिस ने राजू के परिजनों से पूछताछ की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि 21 सितंबर से राजू का कुछ भी पता नहीं है. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है. सीएसपी अशोक जादौन का कहना है कि पुलिस अब इलाके के सभी उन लोगों की सूची तैयार कर रही है जो आसपास के थाना क्षेत्र से गायब हैं.
सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी भारी :भोपाल में एक नाबलिग को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया. उनकी दोस्ती जब प्यार में बदली तो युवक ने शादी का झांसा दिया तथा एक दिन नाबालिग को घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उससे कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिए. उसके बाद वह करीब तीन महीने तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा और उसको उसी के घर में चोरी करने के लिए भी मजबूर कर दिया. परिजनों ने जब सख्ती से पूछताछ की तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. ऐशबाग थाने के थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की दोस्ती विशाल सेन नाम के युवक से हो गई थी. उसने ज्यादती कर शारीरिक संबंध बना लिए.