मुरैना। जिले के अम्बाह जेएमएफसी कोर्ट ने एक केस की सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने सिहोनियां थाने की पूर्व इंचार्ज सहित 4 आरक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी आरोपियों को 10 अक्टूबर तक न्यायालय में हाजिर होने के नोटिस भी जारी किए हैं. तत्कालीन सिहोनियां थाना प्रभारी ने विगत 23 मई को किसी विरोधी के कहने पर एक किसान के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट कर हवालात में बंद कर दिया था. यही नहीं फरियादी ने इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर दर्ज कराई तो, थाना प्रभारी ने पुनः उसको घर से उठाकर हवालात में बंद कर मारपीट की. पुलिस की कार्रवाई से दुखी होकर पीड़ित ने अम्बाह न्यायालय में परिवाद दायर किया था.
पहले घर फिर थाने में किसान की पिटाई: मुरैना जिले के अम्बाह कोर्ट के अधिवक्ता महेश सिंह तोमर ने बताया कि, ''विगत 23 मई 2023 को तत्कालीन सिहोनियां थाना प्रभारी रूबी तोमर किसी विरोधी के कहने पर आरक्षक राहुल सिंकरवार, शैलेन्द्र सिंह, उपेंद्र सिंह और आरक्षक राहुल राजावत को साथ लेकर माता का पुरा गांव में पहुंच गई थीं. यहां पर एक घर में घुसकर एक किसान की पिटाई करते हुए उसे पकड़कर अपने साथ थाने ले गई. थाने में किसान को हवालात में बंद कर दिया गया. पुलिस ने हवालात में भी उसके साथ मारपीट की. तत्कालीन थाना प्रभारी ने शाम को उसे हवालात से बाहर निकालकर थाने से भगा दिया था.''