मुरैना। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज के आदेश पर एंटी माफिया अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत मुरैना जिले में राजस्व विभाग, नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंबाह तहसील में सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाई गई 11 दुकानों को ध्वस्त कर दिया.
भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, अवैध निर्माण ध्वस्त
मुरैना जिले की अंबाह तहसील में प्रशासन ने दबंगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई दुकानों के अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटा दिया. दबंगों ने सरकारी जमीन पर 11 दुकानों को किराए पर दे रखा था.
जिले की अंबाह तहसील में करोड़ों रुपए की सरकारी पर भू-माफिया रामनिवास त्यागी और रामअवतार त्यागी ने कब्जा करके 11 दुकानों का निर्माण कर किराए पर दे रखा था. जमीन से कब्जा हटाने के लिए नगर पालिका ने दो बार रामनिवास व रामअवतार त्यागी को नाेटिस दिए, लेकिन उन्होंने नपा के नोटिसों का जबाव नहीं दिया. जिसके बाद अंबाह एसडीएम और एसडीओपी ने भारी पुलिस बल के साथ दो जेसीबी की मदद से सरकारी जमीन पर बनाई गई दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की. एसडीएम ने कहा कि भू माफियाओं के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.