Morena Accident News: ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, महिला की मौके पर मौत, गुस्साए परिजनों ने हाइवे पर लगाया जाम - MP Crime News
हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया.
मुरैना में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला
By
Published : Jul 24, 2023, 9:14 PM IST
मुरैना में बाइक सवार को कुचला
मुरैना।सोमवार की दोपहर में हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. बता दें ये घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित अम्बाह बाईपास चौराहे के पास की है. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया.
ये है मामलाः जानकारी के अनुसार सत्यभान सिंह बघेल सोमवार की दोपहर को अपनी मौसी की बेटी वर्षा को साथ लेकर बाइक से मामा के घर सुंदरपुर जा रहा था. इस दौरान वह मुरैना नेशनल हाइवे-44 पर स्थित अम्बाह बाईपास चौराहे से गुजर रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वर्षा बाइक से उलट कर बीच सड़क पर जा गिरी. वहीं, ट्रक चालक महिला को रौंदते हुए मौके फरार हो गया. इस दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गया. घटना की खबर लगते ही डीएसपी मानवेन्द्र सिंह सहित सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ट्रक का पीछा करते हुए 5 किमी दूर देवरी गांव के पास पकड़ लिया.
गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर लगाया जामः इस घटना की खबर लगते ही सुंदरपुर गांव से लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर मौके पर पहुंच गए. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक जाम लगाया. अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने यातायात बहाल किया. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
ट्रक की टक्कर से महिला की मौत:इस मामले में डीएसपी मानवेन्द्र सिंह का कहना, ''ट्रक की टक्कर से महिला की मौत हुई है. आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया है. ग्रामीणों ने हादसे के बाद हाइवे पर जाम लगा दिया. पुलिस की समझाइश के बाद परिजनों ने जाम खोल दिया है.''
कूड़े के गड्ढे में तैरता मिला मासूम बच्ची का शवः मुरैना के जौरा तहसील के पहावली गांव में बीते रोज घर से शाम के समय खेलने के लिए निकली 4 साल की मासूम बच्ची का शव सोमवार की सुबह कूड़े के गड्ढे में तैरता हुआ मिला है. सुमावली थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जौरा अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
खेलने के लिए घर से बाहर निकली थी बच्चीःजानकारी के अनुसार जौरा जनपद के अंतर्गत आने वाले पहावली गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी बीते रोज शाम को खेलने के लिए घर से बाहर निकल गई. देर शाम तक वह घर वापिस नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने अपने स्तर पर बच्ची की काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसके बाद सोमवार सुबह 11 बजे बच्ची का शव घर के पास घूरे के गड्ढे में पानी पर तैरता हुआ मिला. गांव वालों ने इसकी सूचना तत्काल सुमावली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जौरा अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में ASP रायसिंह नरवरिया में कहा, ''पहावली गांव में एक बच्ची का शव एक गड्डे में मिला है. पुलिस उसकी जांच कर रही है."