मुरैना। जिले के सुमावली थाना क्षेत्र के अटा गांव में बीती रात घर के दरवाजे पर बैठी महिला की नामजद आरोपियों ने अवैध हथियार से गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वजह पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है. सुमावली थाना पुलिस ने बाप-बेटों सहित 3 नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
घर के दरवाजे पर बैठी संगीता पर की फायरिंग
दरसअल सुमावली थाना इलाके के हटा गांव निवासी ब्रजेश जादौन ने पास के गांव झोल का पुरा में रहने वाले कुशवाह समाज के लोगों से पैसे उधार लिए थे. उधारी के पैसे मांगने पर कुछ दिन पहले उनके बीच विवाद हो गया. शुक्रवार रात ब्रजेश की पत्नी संगीता घर के दरवाजे पर बैठी थी. इसी दौरान कुशवाह समाज के पांच लोगों ने पैसे मांगते हुए अपश्ब्द कहना शुरू कर दिए. संगीता ने इसका विरोध किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी.