मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

5 बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली, मौत, पैसों के लेनदेन का था विवाद - badmash entered house and opened fire In Morena

अटा गांव में शुक्रवार रात 5 बदमाशों ने एक घर में घुसकर अवैध हथियारों से फायरिंग कर दी. फायरिंग में घर के बाहर बैठी महिला के पेट में गोली लग गई. गोली लगने से महिला की मौत हो गई. मृतका के पति का कहना है कि पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था.

5 badmash entered house and shot woman
5 बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली

By

Published : Aug 21, 2021, 6:10 PM IST

मुरैना। जिले के सुमावली थाना क्षेत्र के अटा गांव में बीती रात घर के दरवाजे पर बैठी महिला की नामजद आरोपियों ने अवैध हथियार से गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वजह पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है. सुमावली थाना पुलिस ने बाप-बेटों सहित 3 नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

5 बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली

घर के दरवाजे पर बैठी संगीता पर की फायरिंग

दरसअल सुमावली थाना इलाके के हटा गांव निवासी ब्रजेश जादौन ने पास के गांव झोल का पुरा में रहने वाले कुशवाह समाज के लोगों से पैसे उधार लिए थे. उधारी के पैसे मांगने पर कुछ दिन पहले उनके बीच विवाद हो गया. शुक्रवार रात ब्रजेश की पत्नी संगीता घर के दरवाजे पर बैठी थी. इसी दौरान कुशवाह समाज के पांच लोगों ने पैसे मांगते हुए अपश्ब्द कहना शुरू कर दिए. संगीता ने इसका विरोध किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी.

'ये राहत राशि की दारू पी जाएंगे...', कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल का विवादित बयान

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

फायरिंग के दौरान एक गोली संगीता के पेट में जा लगी, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई. उसके जमीन पर गिरते ही आरोपी मौके से भाग गए. उधर घटना की खबर लगते ही सुमावली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस संगीता को वाहन में रखकर अस्पताल ले गई. यहां पर डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. सुमावली थाना पुलिस ने इस मामले में बाप-बेटों सहित तीन नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details